इंदौर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने देर रात इंदौर कलेक्टर और डीआईजी को हटा दिया. और उनकी जगह इंदौर में काफी सालों से काम कर चुके उन अधिकारियों को पदस्थ दिया, वहीं पद से हटने के बाद भी पूर्व डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन का सम्मान करे अपने घरों में रहें.
इंदौर जिले के नवागत डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने रविवार की सुबह अपना पदभार ग्रहण किया. पूर्व डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र ने नवागत डीआईजी हरिनारायण चारी को पदभार ग्रहण चार्ज सौंपा. नवागत डीआईजी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती है. आप और हमें एक साथ खड़े होकर इससे लड़ना होगा. शहर में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है साथ ही डीआईजी ने अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की.
वहीं पूर्व डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि उनका 13 महिने के कार्यकाल में सभी कामों को बेहतर तरीके से किया. जिसका मुझे संतोष है. वहीं उन्होंने इंदौर की जनता और पुलिस विभाग को धन्यवाद कहा.
बरहाल पूर्व डीआईजी ने अपने 13 महिने के कार्यकाल में ही संगठित अपराध करने वालो की कमर तोड़ दी थी. क्योंकि माफिया कार्रवाई के दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े रसूखदारों पर कड़ी करवाई की थी.