इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पलासिया थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया. पलासिया थाना क्षेत्र में वन विभाग का मुख्यालय मौजूद है और वहीं पर कर्मचारियों के भी कमरे बने हुए है. इसी कमरे में वन विभाग में पदस्थ एक वनकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मंगलवार की सुबह मामले की जानकारी लगते ही परिजन सहित अन्य स्टाॅफ मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना वनकर्मियों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने वनकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के साथ काम करने वालों ने बताया कि मृतक सुधीर दुबे वन रक्षक थे. और वर्किंग प्लाॅन में पदस्थ थे. शराब पीने के आदि होने के साथ ही कई बीमारियों ने उन्हे घेर रखा था. परिवार से अलग रहकर अकेले सरकारी क्वाॅटर में रह रहे थे. वहीं वनकर्मी के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हो पाया है. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आत्महत्या के पहले के मामले
इसके पहले भी इंदौर के अलग-अलग विभागो में पदस्थ अधिकारियों ने विभिन्न परेशानियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है. अभी कुछ दिन पहले ही इंदौर के पलासिया थाने में रहने वाले एक निगम कर्मचारी ने भी आत्महत्या कर ली थी. यह दूसरा मामला है जब सरकारी विभाग में पदस्थ एक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है, यह देखने लायक रहेगा.