इंदौर। कोरोना काल में एक तरफ पुलिस लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधों पर भी नियंत्रण बनाये हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ ही घंटों में लापता हुई बच्ची को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. जहां एमराल्ड सिटी में रहने वाले परिवार ने शिकायत की थी कि उनकी पांच साल की बच्ची घर से अचानक गायब हो गई. पुलिस को जैसे ही बच्ची के गायब होने की सूचना मिली तत्काल पुलिस की एक टीम बच्ची की तलाश में जुट गई. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मात्र कुछ ही घण्टों में बच्ची को ढूंढ़कर परिजनों के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि बच्ची कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के साथ घर के पास ही खेल रही थी और ज्यादा देर हो जाने के कारण घर से कुछ दूरी पर पहुंच गई. जिसके बाद थक कर वहीं एक पेड़ की छांव में सो गई. जिसके बाद काफी देर हो जाने के कारण परिजन डर गए और उन्होंने आसपास तलाशने के बाद पुलिस को शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची को खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया.