इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के बीच ही देश के 5 राज्यों से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग दोहराई है. हाल ही में राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ गुजरात और महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के साथ मध्य प्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को ही फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेजा है. हालांकि इसके पूर्व राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात के बाद महाराष्ट्र इकाई ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की है.(Bharat Jodo Yatra) (Congress Party)
भूपेश बघेल ने भेजा प्रस्ताव: माना जा रहा है कि, राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में टी एस सिंह देव अपने अपने स्तर पर राहुल गांधी के समक्ष दावेदारी कर रहे थे. लिहाजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने पहले ही इस आशय के प्रस्ताव भेज दिए हैं. इन दोनों राज्यों के बाद महाराष्ट्र इकाई और गुजरात इकाई को भी इस आशय के प्रस्ताव भेजने पड़े हालांकि मध्य प्रदेश इकाई ने इस आशय का प्रस्ताव 3 दिन पहले ही पार्टी की प्रादेशिक इकाई की सहमति के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था.
चुनाव नहीं लड़ने के संकेत: गौरतलब है राहुल गांधी पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इंकार कर चुके हैं. इसके पहले ही राहुल गांधी ने चुनाव नहीं लड़ने के संकेत भी दिए थे. ऐसी स्थिति में विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रतिनिधि राहुल गांधी और खासकर गांधी परिवार में निष्ठा जताते हुए इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेज रहे हैं.(Congress President Election) (Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Congress)