ETV Bharat / state

Congress President Election: राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय! मध्यप्रदेश, समेत 8 राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव - 8 राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के बीच ही देश के 5 राज्यों से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग दोहराई है. चुनाव से पहले कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह करीब करीब अब साफ हो गया है. सात राज्यों की कांग्रेस इकाई ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है. सभी राज्यों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है. बता दें कि आगामी 24 सितंबर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. इससे पहले यह खबर इस बात पर मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी के हाथों में एक बार फिर पार्टी की कमान होगी. (Bharat Jodo Yatra) (Congress Party) (Congress President Election) (Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Congress)

Rahul Gandhi Congress President
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:08 AM IST

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के बीच ही देश के 5 राज्यों से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग दोहराई है. हाल ही में राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ गुजरात और महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के साथ मध्य प्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को ही फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेजा है. हालांकि इसके पूर्व राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात के बाद महाराष्ट्र इकाई ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की है.(Bharat Jodo Yatra) (Congress Party)

राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय- सज्जन सिंह वर्मा
गांधी परिवार के प्रति निष्ठा: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की 24 से 30 सितंबर तय की गई है. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. ऐसे में माना जा रहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे. इसके पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखाते हुए राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे हैं.

भूपेश बघेल ने भेजा प्रस्ताव: माना जा रहा है कि, राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में टी एस सिंह देव अपने अपने स्तर पर राहुल गांधी के समक्ष दावेदारी कर रहे थे. लिहाजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने पहले ही इस आशय के प्रस्ताव भेज दिए हैं. इन दोनों राज्यों के बाद महाराष्ट्र इकाई और गुजरात इकाई को भी इस आशय के प्रस्ताव भेजने पड़े हालांकि मध्य प्रदेश इकाई ने इस आशय का प्रस्ताव 3 दिन पहले ही पार्टी की प्रादेशिक इकाई की सहमति के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था.

MP कांग्रेस में अध्यक्ष पद की लगेगी बोली, जो ज्यादा बोली लगाएगा वही बनेगा अध्यक्ष! शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग का दावा

चुनाव नहीं लड़ने के संकेत: गौरतलब है राहुल गांधी पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इंकार कर चुके हैं. इसके पहले ही राहुल गांधी ने चुनाव नहीं लड़ने के संकेत भी दिए थे. ऐसी स्थिति में विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रतिनिधि राहुल गांधी और खासकर गांधी परिवार में निष्ठा जताते हुए इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेज रहे हैं.(Congress President Election) (Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Congress)

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के बीच ही देश के 5 राज्यों से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग दोहराई है. हाल ही में राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ गुजरात और महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के साथ मध्य प्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को ही फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेजा है. हालांकि इसके पूर्व राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात के बाद महाराष्ट्र इकाई ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की है.(Bharat Jodo Yatra) (Congress Party)

राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय- सज्जन सिंह वर्मा
गांधी परिवार के प्रति निष्ठा: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की 24 से 30 सितंबर तय की गई है. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. ऐसे में माना जा रहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे. इसके पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने गांधी परिवार के प्रति निष्ठा दिखाते हुए राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे हैं.

भूपेश बघेल ने भेजा प्रस्ताव: माना जा रहा है कि, राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में टी एस सिंह देव अपने अपने स्तर पर राहुल गांधी के समक्ष दावेदारी कर रहे थे. लिहाजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने पहले ही इस आशय के प्रस्ताव भेज दिए हैं. इन दोनों राज्यों के बाद महाराष्ट्र इकाई और गुजरात इकाई को भी इस आशय के प्रस्ताव भेजने पड़े हालांकि मध्य प्रदेश इकाई ने इस आशय का प्रस्ताव 3 दिन पहले ही पार्टी की प्रादेशिक इकाई की सहमति के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था.

MP कांग्रेस में अध्यक्ष पद की लगेगी बोली, जो ज्यादा बोली लगाएगा वही बनेगा अध्यक्ष! शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग का दावा

चुनाव नहीं लड़ने के संकेत: गौरतलब है राहुल गांधी पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इंकार कर चुके हैं. इसके पहले ही राहुल गांधी ने चुनाव नहीं लड़ने के संकेत भी दिए थे. ऐसी स्थिति में विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रतिनिधि राहुल गांधी और खासकर गांधी परिवार में निष्ठा जताते हुए इस आशय का प्रस्ताव पारित करके सोनिया गांधी के समक्ष भेज रहे हैं.(Congress President Election) (Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Congress)

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.