इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 7 लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर क्राइम ब्रांच ने बरामद की है. आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ से इंदौर और शहर के सीमावर्ती इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी किया करते थे.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में तीन शख्स ब्राउन शुगर लेकर बेचने के लिए निकले हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को को धरधबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ब्राउन शुगर बेचने की बात कबूली है. तलाशी में आरोपियों के पास से 23 हजार रुपए कैश और 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. आसपास के राज्यों में ब्राउन शुगर की तस्करी करते हैं. आरोपियों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सक्रिय था.
आरोपी इमरान ने अपने रिश्तेदारों के साथ इंदौर उज्जैन देवास और कई जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए नेटवर्क तैयार किया था. इमरान और आमिर इंदौर के जगदीश नाम के शख्स के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी पहुंचाने का काम करते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि होली के पर्व के दौरान आम तौर पर युवा नशा करने के शौकीन होते हैं. इसी के चलते वे युवाओं को ब्राउन शुगर सप्लाई कर मोटी कमाई कर रहे थे.