इंदौर। देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इंदौर में भी परीक्षण के लिए भेजे गए सैंपल में से 5 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इसकों लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
इंदौर में अभी तक कुल 64 टेस्ट कोरोना के किए गए हैं. जिसमें से पांच केस पॉजिटिव मिले हैं. यह पांचों मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. इन मरीजों में से 3 मरीज बॉम्बे हॉस्पिटल, एक मरीज अरिहंत अस्पताल और एक मरीज एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं. एम वाय अस्पताल में भर्ती महिला उज्जैन की बताई जा रही है.
मरीजों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर ने सभी मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखने की बात कही है. इंदौर कलेक्टर के मुताबिक सभी का बेहतर इलाज हो और संक्रमण न फैले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही आम जनता को जरूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की मदद लेने पर भी विचार चल रहा है. बता दें इंदौर में पांच मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.