इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही इंदौर में आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं (Indore Fire News). लसूड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार को फैक्ट्री में आगजनी की घटना सामने आई तो वहीं आड रविवार अल सुबह इंदौर से कुछ दूरी पर मौजूद बेटमा के ग्रामीण क्षेत्र में भी एक आगजनी की घटना हो गई. पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को लगी, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया.
पानी टैंकर से बुझाई आग: पूरा मामला इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के सागर कुटी की धर्म कुंज कॉलोनी का है, यहां पर मौजूद लकड़ी पीठे में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग लकड़ी पीठे में मौजूद कई दुकानों के साथ ही आसपास के 10 से ज्यादा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी बेटमा पुलिस को लगी बेटमा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 20 से 25 पानी टैंकर के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया.
इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फैक्ट्रियों को लिया जद में, 70 मजदूर अंदर कर रहे थे काम
शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना: आग की सूचना पर ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विर्दे भी मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और उचित कदम उठाए गए. तकरीबन 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई है. आग किन कारणों के चलते लगी इसके बारे में बेटमा पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि संभवत शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना सामने आई है. बता दें कि शनिवार को इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी, आग लगने के बाद आसपास की कुछ फैक्ट्रियों भी जद में आ गई थीं.