इंदौर। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर जलते हुए ट्रक को वॉशिंग सेंटर पर ले गया. समय रहते आग बुझा दी गई. ये शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका है. अगर आग बढ़ जाती, तो काफी नुकसान हो सकता था.
ड्राइवर की सूझबूझ से टली अनहोगी
भवर कुआं थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही ट्रक ड्राइवर को लगी, उसने ट्रक को वाशिंग सेंटर के पास रोक दिया. आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. जिस समय आग लगने की घटना हुई, उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे. ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक अनहोनी को टाल दिया.
अश्लील वीडियो से परेशान शिक्षक ने पत्नी और बोटियों का गला रेता, फिर खुद को लगाई आग
ट्रांसपोर्ट नगर में दोपहर के समय काफी लोगों का आना जाना रहता है. अगर कोई बड़ी घटना होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. ट्रक ड्राइवर ने एक बड़ी घटना को टाल दिया.