ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 6:07 PM IST

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. विधायक पर निगमकर्मी के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप है.

आकाश को कोर्ट ले जाती पुलिस

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाने के दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस भारी पुलिस बल के बीच आकाश विजयवर्गीय को जिला कोर्ट में पेश किया. बता दें ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी को बैट से पीटने पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.


नगर निगम की टीम मुख्यालय के पास गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान तोड़ने के लिये पहुंची थी. जहां रहवासियों ने मकान तोड़ने का विरोध किया. इस बीच लोगों ने फोन कर विधायक आकाश विजयवर्गीय को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने निगम को कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया.

आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट ले जाती पुलिस


विधायक की बात को नजरअंदाज करते हुए रिमूवल टीम कार्रवाई के लिए डटी रही तो उन्होंने निगम अधिकारियों को चेताया कि वे 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी. इस बीच बैट से आकाश विजयवर्गीय ने एक निगम अधिकारी की पिटाई कर दी. इसके बाद आकाश के साथ मौजूद कार्यकर्ता भी निगम कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी.


पिटाई के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. निगम कर्मचारियों और विधायक के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और बलवा मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाने के दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस भारी पुलिस बल के बीच आकाश विजयवर्गीय को जिला कोर्ट में पेश किया. बता दें ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी को बैट से पीटने पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.


नगर निगम की टीम मुख्यालय के पास गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान तोड़ने के लिये पहुंची थी. जहां रहवासियों ने मकान तोड़ने का विरोध किया. इस बीच लोगों ने फोन कर विधायक आकाश विजयवर्गीय को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने निगम को कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया.

आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट ले जाती पुलिस


विधायक की बात को नजरअंदाज करते हुए रिमूवल टीम कार्रवाई के लिए डटी रही तो उन्होंने निगम अधिकारियों को चेताया कि वे 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी. इस बीच बैट से आकाश विजयवर्गीय ने एक निगम अधिकारी की पिटाई कर दी. इसके बाद आकाश के साथ मौजूद कार्यकर्ता भी निगम कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी.


पिटाई के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. निगम कर्मचारियों और विधायक के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और बलवा मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Intro:एंकर - गंदी कंपाउंड में अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकने पहुंचे विधायक आकाश विजयवर्गी ओर निगम कर्मचारी का जमकर विवाद , विवाद के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय और निगम कर्मचारी थाने पहुंचे। जहा पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वशन दिया है।


Body:वीओ - गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में निगम कर्मचारी एक मकान को तोड़ने पहुचे जब इस बात की जानकारी आकाश विजयवर्गीय को लगी तो वह भी मौके पर पहुचे और निगम कर्मचारी को मकान तोड़ने से मना किया ,लेकिन निगम कर्मचारी ने विधायक की बात को अनसुना और वहां पर मकान में मौजूद महिलाओ से अभद्रता करते हुए हटाने लगे इस बात पर विधायक नाराज हो गए और जमकर वहां मारपीट हुई , मारपीट के बाद विधायक और निगम कर्मचारी एमजी रोड थाने पर कार्रवाई करने के लिए पहुचे , लेकिन इस दौरान जहा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के दबाव में कार्रवाई करने की बैठक ही हुई पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर करवाई की बात कही ,फिलहाल दोनों पक्ष थाने पर मौजद है और जमकर जहा विधायक समर्थक जमकर आरोप लगा रहे है।

बाईट - आकाश विजयवर्गीय, विधायक ,क्षेत्र क्रमांक तीन ,बीजेपी
बाईट - अशोक पाटीदार ,एडिशनल एसपी , इंदौर




Conclusion:वीओ - फिलहाल मामला सामने आने के बाद फिलहाल पुलिस करवाई करने से बच रही है वही पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कई बीजेपी के नेता भी एमजी रोड थाने पर पहुच गए है। फिल्हाल अब देखना होगा कि एक शासकीय कर्मचारी से विवाद करने के बाद विधायक पर किस तरह की कार्रवाई होती रह देखने लायक रहेगा।
Last Updated : Jun 26, 2019, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.