इंदौर। दहेज उत्पीड़न से तंग आकर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान महिला ने 40 सैकंड का वीडियो बनाया है. जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण बताया है महिला ने कहा कि पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर वह आत्महत्या कर रही है. वहीं मामला सामने आने के बाद अन्नपूर्णा सीएसपी बीएस परिवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
3 साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है, विनीशा की शादी 3 साल पहले महाराष्ट्र के चालीस गांव में रहने वाले गौरव वर्मा से हुई थी लेकिन शादी के बाद से लगातार पति और उसके परिजन परेशान कर रहे थे. जिसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी. वहीं मृतक की 2 साल की बेटी भी है. महिला ने सुसाइड नोट के साथ ही 40 सेकंड का वीडियो बनाया है जिसमें उसने अपनी 2 साल की बच्ची रिद्धि को उसका हक देने की बात कही है.
पत्नी ने पहुंचाया भरण-पोषण का नोटिस, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला के पिता और पति का है सोने चांदी काम
महिला के पिता का इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी और रत्न का बड़ा कारोबार है वहीं महिला के पति गौरव वर्मा का महाराष्ट्र के चालीस गांव में सोने चांदी और रत्न से जुड़ा बड़ा कारोबार है. महिला ने यह कदम तब उठाया जब घर के सभी सदस्य किसी काम में व्यस्त थे. कथित तौर पर उसने जहरीला पदार्थ खाया. अपने काम से वापस लौटने पर परिजनों ने उसको बेसुध पाया. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.