इंदौर। मिनी मुंबई से जाने वाली इंदौर में लगातार online fraud के मामले सामने आ रहे हैं. कोरना महामारी को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. इसी कड़ी में Devi Ahilya University की कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल तैयार कर शिक्षकों को गिफ्ट वाउचर के लिए मेल भेजने का भी एक मामला सामने आया है.
- फर्जी ई-मेल से शिक्षकों से मांगे गए गिफ्ट वाउचर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू जैन के अनुसार विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके नाम से गिफ्ट वाउचर की मांग की गई थी. शिक्षकों को शंका होने पर उनके द्वारा पूरे मामले की सूचना कुलपति को दी गई. जिसके बाद फर्जी ईमेल का खुलासा हुआ. अब मामले में कुलपति रेणु जेन द्वारा पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की जा रही है.
- पूर्व में भी कुलपति के नाम से बन चुकी है फर्जी ईमेल आईडी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल भेजने का यह मामला पहली बार नहीं है, इसके पहले भी एक बार फर्जी ईमेल के माध्यम से गिफ्ट वाउचर की मांग की जा चुकी है. जिसके बाद कुलपति रेणु जैन द्वारा पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई थी. वहीं एक बार फिर कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल एड्रेस तैयार कर मेल करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कही जा रही है.
- विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों की बन चुकी है फर्जी इमेल आईडी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम से बनाए गए फर्जी ईमेल एड्रेस के माध्यम से शिक्षकों से गिफ्ट वाउचर की मांग की गई थी. जिसके बाद फर्जी ईमेल एड्रेस का मामला सामने आया है. हालांकि इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन, रजिस्ट्रार औ अन्य प्रोफेसरों के नाम से फर्जी ईमेल एड्रेस बनाने का मामला सामने आ चुका है. वहीं विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आयोजित की जाने वाली सीईटी के लिए किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए भी हैकर्स द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार किए जाने का मामला सामने आया था. लगातार फर्जी वेबसाइट के मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन साइबर पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.