इंदौर। प्रदेश की पहली पर्यटन ट्रेन अब यात्रियों की मोहताज हो रही है. इंदौर के पास महू से रोजाना रवाना होने वाली इस हेरिटेज ट्रेन को सिर्फ शनिवार और रविवार को ही यात्री मिल पा रहे हैं. हफ्ते के बाकी दिनों में ये ट्रेन खाली ही रवाना हो रही है.
पश्चिम रेलवे ने इंदौर के पास महू से पातालपानी के लिए प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन शुरू की थी. इन ट्रेनों को शुरुआती दौर में यात्रियों ने काफी पसंद किया. इसमें खूब भीड़ भी रही. उस समय रेलवे ने सुविधाओं के कई वादे भी किए, लेकिन वादों के मुताबिक यात्रियों को रेलवे सुविधाएं नहीं दे पाया. यही वजह है कि लोग हेरिटेज ट्रेन को लेकर उदासीनता दिखा रहे हैं.
बता दें कि रेलवे ने घोषणा की थी कि पातालपानी जैसे पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए जा रहे यात्रियों के लिए कॉटेज बनाए जाएंगे. साथ ही कई तरह की अन्य मनोरंजक गतिविधियां शुरू की जाएगी, ताकि यात्रियों की संख्या को और बढ़ाया जा सके. लेकिन समय के साथ इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटनी शुरू हो गई है.
हालात ये है कि शनिवार और रविवार के अलावा इस ट्रेन में सभी सीटें खाली नजर आती हैं. रेलवे के द्वारा अब तक कोई भी सुविधाएं यात्रियों के लिए वहां नहीं दी गई हैं. शुरुआती दौर में इस पर्यटन ट्रेन की सफलता को देखते हुए ये कहा जा रहा था कि ऐसी कई और ट्रेनें दूसरे पर्यटन स्थानों पर भी शुरू की जाएंगी, लेकिन यात्रियों की घटती संख्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.