इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग ने बीते दिनों स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन पेपर मोड पर आयोजित कराने के निर्देश दिए थे. वहीं अब दूसरी सभी परीक्षाएं भी ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराने की बात की थी.पेन पेपर मोड पर आयोजित कराए जाने वाली परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी भी शुरू कर दी थी थी,लेकिन वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने अब सभी परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराने के निर्देश जारी किए हैं.
MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी परीक्षाओं की तैयारी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में इंदौर शहर में संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है लॉकडाउन खत्म होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के आधार पर परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की जाएंगी वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की गई थी लेकिन अब विभाग ने ओपन बुक के आधार पर परीक्षा आयोजित कराने की बात कही है.
- घर बैठे छात्र दे सकेंगे परीक्षा
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में छात्र घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.छात्रों को विश्वविद्यालय विभिन्न माध्यमों से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराएंगे. वहीं छात्र अपने आस-पास के संग्रहण केंद्रों पर आंसर शीट जमा करा सकेंगे.