इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता आनंद राय ने एक वीडियो वायरल कर बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आनंद राय ने बताया बीजेपी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने बीजेपी के लालच को उजागर किया है.
आनंद राय ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया था, जिन्हें चार किश्तों में देने की बात कही गई थी. आनंद राय के मुताबिक दो से तीन विधायक उनके संपर्क में थे, इसलिए यह बातचीत उनसे की जा रही थी. आनंद राय ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले एक साल से सरकार को गिराने की कोशिशें की जा रही थीं, जिसमें अमित शाह भी शामिल हैं. आनंद राय ने यह भी खुलासा किया कि सरकार गिराने के लिए उन्हें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया गया था.
आनंद राय द्वारा जारी हुए वीडियो के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. अभी तक बीजेपी के द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिशों की बात को खारिज किया जा रहा था, लेकिन आनंद राय का वीडियो पोस्ट होने के बाद अब तक बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.