इंदौर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पोलो ग्राउंड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय पर पहुंचकर विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक ली. वहीं तोमर ने बैठक मे उपभोक्ताओं की विभिन्न परेशानियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए.
कंपनी के पोर्टल एवं वेबसाइट पर जानकारी हिंदी में हो
मंत्री ने कहा कि कंपनी के पोर्टल और वेबसाइट पर सारी जानकारी हिंदी में हों, ताकि ज्यादा उपभोक्ता लाभ ले सके. साथ ही उन्होंने बताया कि वह खुद बिजली उपभोक्ताओं से फोन पर सीधा संवाद करते हैं जहां भी जाते हैं आपूर्ति, बिल के बारे में पूछते हैं. बिजली कंपनी के एमडी सहित अन्य अधिकारियों को भी सीधा संवाद करने के निर्देश दिए. ताकि उपभोक्ता कंपनी और सरकार के संतुष्ट रहें. बैठक में मंत्री ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि माह में पांच उपभोक्ताओं से वे भी बिजली के संबंध में बात करें. इससे वस्तु स्थिति पता चलेगी, वही विभिन्न तरह की परेशानियों की भी जानकारी मिलेगी, जिसे समय रहते समाधान किया जा सकेगा.
बिजली चोरी रोकने के दिये मंत्री ने दिशानिर्देश
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी रोकी जाए, जहां रात में बिजली चोरी हो रही है, वहां वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए, इससे चोरी करने वालों में भय होगा. और 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले पात्र उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली होनी चाहिए.
बड़े बकायादारों से सख्ती से वसूली हो और उन्होंने इंदौर शहर में और ज्यादा सुधार की जरूरत बताई एवं स्मार्ट मीटर की खूबियों की जानकारी अन्य शहरों के लिए रिपोर्ट की रूप में भोपाल भेजने के निर्देश भी दिए हैं.
वहीं मंत्री ने ग्रिड एवं जोन, वितरण केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा की इसके लिए सरकार 6 माह में व्यापक परिवर्तन लाने की कार्ययोजना पर काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि जोन, वितरण केंद्रों में रात 12 से सुबह 8 तक भी पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए. 6 माह में व्यापक परिवर्तन लाने की कार्ययोजना पर सरकार काम कर रही है.