इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने जिम्मेदारों तक आवाज पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई. कर्मचारियों का कहना है कि बीते कई महीनों से उन्हें सेलेरी नहीं मिली है.
इन्दौर के संगम नगर जोन पर तैनात एटूजेड कंपनी को बिजली कंपनी ने कई काम ठेके पर दिया है, लेकिन एटूजेड कंपनी के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. कम्पनी की प्रताड़ना से परेशान एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल कर कहा कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहर पर भी वेतन नहीं दिया गया. तीन से चार महीनों से सेलेरी नहीं दी गई, जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिस एटूजेड कम्पनी को पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने ठेका दिया है, उसे इन्दौर नगर निगम ने ब्लैक लिस्टेड किया था. बावजूद इसके अपने रसूख के चलते विद्युत वितरण कंपनी के कई ठेके एटूजेड कम्पनी के पास है.