इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार बकायादारों के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से मार्च महीने में मैराथन तरीके से वसूली अभियान में जुटी हुई थी. इसी के चलते विभाग ने मार्च महीने में 850 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल लिया है.
मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने मार्च 2021 के दौरान रिकॉर्ड 850 करोड़ का राजस्व जुटाया है. यह 1 माह के दौरान कंपनी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक संग्रहण है प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने इसके लिए कंपनी के प्रबंधक निर्देशक और हजारों कर्मचारियों को बधाई दी है. वहीं कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि मार्च 2021 के राजस्व संग्रहण के लिए फरवरी में ही कार्य योजना तैयार की गई थी दैनिक आधार पर समीक्षा की गई मुख्यालय रीजन जिले स्तर पर हर 3 घंटे में राजस्व रक्षण का मांग की गई, बड़े बकायेदारों से अधिकारियों ने प्रत्यक्ष संपर्क किया. इस कारण शाम तक कंपनी के खाते में 850 करोड़ रुपए से अधिक जमा हो गए.
बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के किए खाते सीज
- कई कर्मचारी थे तैनात वसूली के लिए
वहीं कंपनी के एमडी तोमर ने बताया कि कंपनी के लगभग 10 हजार कर्मचारी-अधिकारी मार्च की इस आर्थिक परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कार्य करते रहें, इसी कारण कंपनी को राजस्व संग्रहण में बड़ी सफलता मिल पाई है. पिछले दिनों बिजली कंपनी ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्ती भी की और उनकी चल-अचल संपत्ति जब्ती कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की, यही कारण रहा कि विभाग ने मार्च महीने में अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 850 करोड़ रुपए वसूल लिया. फिलहाल विभाग ने जिस तरह से बड़े स्तर पर वसूली अभियान चलाया था और उसी का नतीजा रहा कि विभाग ने एक साथ 850 करोड़ रुपए वसूले और यह अभियान आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जारी रहने की उम्मीद है.