ETV Bharat / state

बकायदारों का सामान जब्त करने में जुटा बिजली विभाग - Power distribution company

विद्युत वितरण कंपनी ने बिल जमा करने को लेकर विभिन्न तरह की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब उपभोक्ता के घर में मौजूद सामानों को जब्त किया जा रहा है.

Electricity department
बिजली विभाग
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:49 AM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से वसूली को लेकर विभिन्न तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों कई बकायदारों की सूची बनाई गई थी, जिसके तहत कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने वसूली के लिए उनके घरों में मौजूद सामान की जब्ती की योजना बनाई है. अब घर में मौजूद सामानों को जब्त किया जा रहा है.

शहर में तकरीबन 28 से अधिक विद्युत वितरण कंपनी के जोन है. प्रत्येक जोन पर लगबघ हजारों ऐसे उपभोक्ता है, जो बिजली का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं. अब ऐसे लोग जिन्होंने तकरीबन 4 से 5 महीने का बिजली बिल नहीं चुकाया है, उनकी सूची बनाई जा रही है. सूची बनाने के बाद उनके घरों में मौजूद सामान को जब्त किया जा रहा है.

हवा बंगला और संगम नगर जोन कर रहा है वसूली
बता दें कि, हवा बंगला और संगम नगर जोन ने अपने-अपने क्षेत्रों में वसूली अभियान के तहत सामानों की जब्ती करना शुरू कर दिया है. दोनों ही जोन में बकायदारों के बिल तकरीबन 50 हजार रुपए से अधिक है. काफी सालों से वह बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. लिहाजा इतनी कीमत होने पर उनके घरों से सोफासेट, टीवी सहित अन्य सामान जब्त किए जा रहे है.

6 लाख 88 हजार उपभोक्ता
शहर में 6 लाख 88 हजार उपभोक्ता है. इनमें से 20 प्रतिशत ऐसे बकायदार हैं, जिन्होंने काफी महीने से विद्युत वितरण कंपनी को बिल नहीं चुकाया था. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी जब्ती अभियान चला रही है.

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से वसूली को लेकर विभिन्न तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों कई बकायदारों की सूची बनाई गई थी, जिसके तहत कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने वसूली के लिए उनके घरों में मौजूद सामान की जब्ती की योजना बनाई है. अब घर में मौजूद सामानों को जब्त किया जा रहा है.

शहर में तकरीबन 28 से अधिक विद्युत वितरण कंपनी के जोन है. प्रत्येक जोन पर लगबघ हजारों ऐसे उपभोक्ता है, जो बिजली का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं. अब ऐसे लोग जिन्होंने तकरीबन 4 से 5 महीने का बिजली बिल नहीं चुकाया है, उनकी सूची बनाई जा रही है. सूची बनाने के बाद उनके घरों में मौजूद सामान को जब्त किया जा रहा है.

हवा बंगला और संगम नगर जोन कर रहा है वसूली
बता दें कि, हवा बंगला और संगम नगर जोन ने अपने-अपने क्षेत्रों में वसूली अभियान के तहत सामानों की जब्ती करना शुरू कर दिया है. दोनों ही जोन में बकायदारों के बिल तकरीबन 50 हजार रुपए से अधिक है. काफी सालों से वह बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. लिहाजा इतनी कीमत होने पर उनके घरों से सोफासेट, टीवी सहित अन्य सामान जब्त किए जा रहे है.

6 लाख 88 हजार उपभोक्ता
शहर में 6 लाख 88 हजार उपभोक्ता है. इनमें से 20 प्रतिशत ऐसे बकायदार हैं, जिन्होंने काफी महीने से विद्युत वितरण कंपनी को बिल नहीं चुकाया था. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी जब्ती अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.