ETV Bharat / state

16 लाख की बिजली! उपभोक्ता के उड़े होश, विभाग ने मानी गलती,  प्रिंटिंग में गड़बड़ी हो गई

इंदौर में सिरपुर जोन के बिजली विभाग ने ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कमाल खान को 16 लाक रुपए का बिजली बिल थमा दिया. उपभोक्ता ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की. अधिकारियों ने जांच के बाद कमाल खान को 13 हजार रुपए का बिल दिया.

electricity department
बिजली विभाग
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 8:38 AM IST

इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में विद्युत वितरण कंपनी के सिरपुर जोन ने एक उपभोक्ता को 16 लाख से अधिक का बिल थमा दिया. गरीब क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता का जब 16 लाख रुपए का बिल आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जब इस पूरे मामले में आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो उपभोक्ता के बिल में सुधार कर उसे दिया.

Electricity bill of Rs 16 lakh
16 लाख रुपए का बिजली बिल
  • 800 वर्ग फीट के मकान में रहता है कमाल खान

मामला इंदौर के सिरपुर जोन के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान के घर का बिल 16 लाख रुपए आ गया. कमाल खान का घर 800 Square Feet का है. परिवार में ज्यादा लोग भी नहीं है. वहीं कमाल के मकान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी नाम मात्र का है, लेकिन उसके बाद भी उसका 16 लाख रुपए का बिल आ गया. जैसे ही बिल उपभोक्ता के पास पहुंचा तो वह डर गया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी.

'शस्त्र-संपत्ति' नीलामी की धमकी भी नहीं आ रही काम, 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 963 करोड़ बिल बाकी

  • डाटा इंट्री के दौरान हुई गड़बड़ी

16 लाख रुपए का बिल की जानकारी सिरपुर जोन के एई जेके वैष्णव को लगी तो वह खुद उपभोक्ता के ग्रीन पार्क स्थित घर पर पहुंचे. जांच करने के बाद कई तरह की खामियां सामने आई. उसके बाद अधिकारियों ने अपने सिस्टम में छानबीन की. छानबीन के दौरान इस बात की जानकारी लगी कि डाटा एंट्री करते समय मिस प्रिंट हो गया था. जिसके कारण उपभोक्ता का बिल 16 लाख रुपए आ गया. फिलहाल उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण कर उसे सुधार कर 13,699 रुपए का बिजली का बिल दिया है.

इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी लगातार उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में विद्युत वितरण कंपनी के सिरपुर जोन ने एक उपभोक्ता को 16 लाख से अधिक का बिल थमा दिया. गरीब क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता का जब 16 लाख रुपए का बिल आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जब इस पूरे मामले में आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो उपभोक्ता के बिल में सुधार कर उसे दिया.

Electricity bill of Rs 16 lakh
16 लाख रुपए का बिजली बिल
  • 800 वर्ग फीट के मकान में रहता है कमाल खान

मामला इंदौर के सिरपुर जोन के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान के घर का बिल 16 लाख रुपए आ गया. कमाल खान का घर 800 Square Feet का है. परिवार में ज्यादा लोग भी नहीं है. वहीं कमाल के मकान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी नाम मात्र का है, लेकिन उसके बाद भी उसका 16 लाख रुपए का बिल आ गया. जैसे ही बिल उपभोक्ता के पास पहुंचा तो वह डर गया. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी.

'शस्त्र-संपत्ति' नीलामी की धमकी भी नहीं आ रही काम, 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 963 करोड़ बिल बाकी

  • डाटा इंट्री के दौरान हुई गड़बड़ी

16 लाख रुपए का बिल की जानकारी सिरपुर जोन के एई जेके वैष्णव को लगी तो वह खुद उपभोक्ता के ग्रीन पार्क स्थित घर पर पहुंचे. जांच करने के बाद कई तरह की खामियां सामने आई. उसके बाद अधिकारियों ने अपने सिस्टम में छानबीन की. छानबीन के दौरान इस बात की जानकारी लगी कि डाटा एंट्री करते समय मिस प्रिंट हो गया था. जिसके कारण उपभोक्ता का बिल 16 लाख रुपए आ गया. फिलहाल उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण कर उसे सुधार कर 13,699 रुपए का बिजली का बिल दिया है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.