ETV Bharat / state

अंचल में कोविड के खतरों से मुक्त रहेगी निर्वाचन प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक - Election Commission of India

मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियों के निर्देश अंचल के अधिकारियों को दिए हैं. वहीं आज इंदौर में भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त सुधीर जैन ने इंदौर और उज्जैन संभाग की सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

Election Commission
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:13 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियों के निर्देश अंचल के अधिकारियों को दिए हैं. वहीं आज इंदौर में भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त सुधीर जैन ने इंदौर और उज्जैन संभाग की सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अफसर मौजूद रहे. जिन्हें निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को तमाम सुविधाएं और कोरोना संक्रमण से बचने के तमाम संसाधन भी मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.उपचुनाव की सभी सीटों पर राज्य के निर्वाचन कार्यालयों की तैयारियां और व्यवस्थाओं पर निगरानी कर रहे हैं, उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने ग्वालियर अंचल में बैठक के बाद आज इंदौर पहुंचे थे.

यहां उन्होंने स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिलों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक के दौरान अंचल की सभी उप चुनाव संपन्न की सीटों की व्यवस्थाओं पर आधारित समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना कॉल के बावजूद कोई भी मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने से न छूटें.

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए उपाय किए जाएं. उनके लिए मौके पर सैनिटाइजर के साथ ग्लब्स आदि की व्यवस्था की जाए. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, निर्वाचन प्रक्रिया सुविधाजनक तरीके से संपादित हो सकें. इस दौरान सुधीर जैन ने आदेश दिए हैं, कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान और राजनीतिक दलों के तमाम कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसका पालन नहीं करने वाले जनप्रतिनिधि के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियों के निर्देश अंचल के अधिकारियों को दिए हैं. वहीं आज इंदौर में भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त सुधीर जैन ने इंदौर और उज्जैन संभाग की सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अफसर मौजूद रहे. जिन्हें निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को तमाम सुविधाएं और कोरोना संक्रमण से बचने के तमाम संसाधन भी मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.उपचुनाव की सभी सीटों पर राज्य के निर्वाचन कार्यालयों की तैयारियां और व्यवस्थाओं पर निगरानी कर रहे हैं, उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने ग्वालियर अंचल में बैठक के बाद आज इंदौर पहुंचे थे.

यहां उन्होंने स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिलों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक के दौरान अंचल की सभी उप चुनाव संपन्न की सीटों की व्यवस्थाओं पर आधारित समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना कॉल के बावजूद कोई भी मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने से न छूटें.

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए उपाय किए जाएं. उनके लिए मौके पर सैनिटाइजर के साथ ग्लब्स आदि की व्यवस्था की जाए. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, निर्वाचन प्रक्रिया सुविधाजनक तरीके से संपादित हो सकें. इस दौरान सुधीर जैन ने आदेश दिए हैं, कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान और राजनीतिक दलों के तमाम कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसका पालन नहीं करने वाले जनप्रतिनिधि के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.