इंदौर। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र मे एक बुजुर्ग महिला का शव जली हुई हालत में उसी के घर मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के सम्पत फार्म की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सम्पत फार्म क्षेत्र में रहने वाले त्रिवेदी परिवार की बुजुर्ग महिला की लाश उन्हीं के घर मे जली हुई हालत में मिली है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग घर मे अकेली रहती थी. वहीं घर के नौकर जब सुबह काम पर आए तो काफी देर तक महिला ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना कनाड़िया पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुचंकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.
वहीं बताया जा रहा है कि महिला की बेटी दिल्ली में रहती है. वहीं लड़का विदेश में है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं महिला का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है.