इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसके आधार पर आला अधिकारी और पुलिस व अन्य विभाग लगातार भू- माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में शहर के डीआईजी ऑफिस पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग भू-माफिया की शिकायत लेकर पहुंचे.
टाइगर अभी जिंदा है...शिकार पर निकला है...
दरअसल, पलासिया थाना क्षेत्र के पालीवाल नगर में रहने वाले 80 वर्षीय लीलाधर पालीवाल अपनी ही जमीन को पाने के लिए पिछले 40 सालों से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं. उनका कहना है कि भू-माफिया हरीश बजाज व ओम प्रकाश पालीवाल ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर उनकी जमीन अपने नाम करा ली और तहसीलदार से मिलकर फर्जी तरीके से खसरा नंबर डाल दिया.
कई अधिकारियों की शिकायत
साथ ही पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत सीएम शिवराज से लेकर कलेक्टर मनीष सिंह के साथ ही डीआईजी मनीष कपूरिया को भी की है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है.
एमपीसीए से जुड़े हुए है बुजुर्ग
80 वर्षीय बुजुर्ग काफी सालों से एमपीसीए के सदस्य रहे हैं. बता दें कि एमपीसीए में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का सीधा हस्तक्षेप है. फिलहाल बुजुर्ग ने मामले की शिकायत इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है.