इंदौर। पुलिस विभाग की जनसुनवाई में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक बुजुर्ग पहुंचे. उन्होंने इंदौर डीआईजी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता के भाई की शिकायत की. साथ ही बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार के कई सदस्यों को ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखा गया है. फ़िलहाल डीआईजी ने इस पूरे मामले में एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- परिवार की महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि आरोपी द्वारा बंधक बनाए गए परिवार के सदस्यों में एक महिला भी है जो काफी कष्ट में है. बुजुर्ग भी अपने परिजन से मुलाकात करने के लिए भट्टे पर नहीं जा पा रहा. उसको डर है कि यदि वह भट्टे पर गया तो उसको भी बंधक ना बना लिया जाए.
जीतू सोनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज, पुलिस को मिल चुकी हैं 53 से अधिक शिकायतें
- कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का भाई है राधेश्याम चौकसे
जिस राधेश्याम चौकसे पर बुजुर्ग ने आरोप लगाए हैं उसका एक भाई है जिसका नाम चिंटू चौकसे है और इनका राजनीतिक रसूख है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की ओर से विधायक का भी टिकट मांगा था. फिलहाल मामले में बुजुर्ग ने डीआईजी से शिकायत की है. वहीं डीआईजी ने एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.