ETV Bharat / state

इंदौर : कांग्रेस नेता के भाई पर बुजुर्ग ने लगाया परिवार को बंधक बनाने का आरोप

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:33 PM IST

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के भाई पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी बुजुर्ग ने परिजनों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. फरियादी बुजुर्ग ने डीआईजी इंदौर से इस मामले की शिकायत कर परिवार के सदस्यों को छुड़ाने की मांग की है.

indore news, elder-accused-congress-leaders
बुजुर्ग ने की डीआईजी से शिकायत

इंदौर। पुलिस विभाग की जनसुनवाई में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक बुजुर्ग पहुंचे. उन्होंने इंदौर डीआईजी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता के भाई की शिकायत की. साथ ही बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार के कई सदस्यों को ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखा गया है. फ़िलहाल डीआईजी ने इस पूरे मामले में एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस नेता के भाई पर बंधक बनाने का आरोप
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के भगरिया में उत्तर प्रदेश के ललितपुर से तकरीबन 7-8 महिला और पुरुष को बंधक बनाने का आरोप है. बुजुर्ग का कहना था कि वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके बेटे और परिवार के सदस्यों ने हीरा नगर थाना क्षेत्र के भगरिया में राधेश्याम चौकसे नाम के व्यक्ति के यहां ईंट के भट्टे पर नौकरी शुरू की. इसी दौरान राधेश्याम चौकसे ने इन सभी लोगों को बंधक बना लिया. उन्हें वापस घर लौटने की इजाजत नहीं दे रहा. लगातार उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस बात की जानकारी कई बार बुजुर्ग को लगी. जिसके चलते बुजुर्ग ने भट्टे पर जाकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश की. राधेश्याम चौकसे काफी रसूखदार शख्स है लिहाजा कोई सख्त एक्शन नहीं हो पा रहा. ऐसे में थक-हारकर बुजुर्ग इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत इंदौर की.
  • परिवार की महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि आरोपी द्वारा बंधक बनाए गए परिवार के सदस्यों में एक महिला भी है जो काफी कष्ट में है. बुजुर्ग भी अपने परिजन से मुलाकात करने के लिए भट्टे पर नहीं जा पा रहा. उसको डर है कि यदि वह भट्टे पर गया तो उसको भी बंधक ना बना लिया जाए.

जीतू सोनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज, पुलिस को मिल चुकी हैं 53 से अधिक शिकायतें

  • कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का भाई है राधेश्याम चौकसे

जिस राधेश्याम चौकसे पर बुजुर्ग ने आरोप लगाए हैं उसका एक भाई है जिसका नाम चिंटू चौकसे है और इनका राजनीतिक रसूख है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की ओर से विधायक का भी टिकट मांगा था. फिलहाल मामले में बुजुर्ग ने डीआईजी से शिकायत की है. वहीं डीआईजी ने एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.

इंदौर। पुलिस विभाग की जनसुनवाई में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक बुजुर्ग पहुंचे. उन्होंने इंदौर डीआईजी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता के भाई की शिकायत की. साथ ही बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार के कई सदस्यों को ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखा गया है. फ़िलहाल डीआईजी ने इस पूरे मामले में एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस नेता के भाई पर बंधक बनाने का आरोप
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के भगरिया में उत्तर प्रदेश के ललितपुर से तकरीबन 7-8 महिला और पुरुष को बंधक बनाने का आरोप है. बुजुर्ग का कहना था कि वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके बेटे और परिवार के सदस्यों ने हीरा नगर थाना क्षेत्र के भगरिया में राधेश्याम चौकसे नाम के व्यक्ति के यहां ईंट के भट्टे पर नौकरी शुरू की. इसी दौरान राधेश्याम चौकसे ने इन सभी लोगों को बंधक बना लिया. उन्हें वापस घर लौटने की इजाजत नहीं दे रहा. लगातार उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस बात की जानकारी कई बार बुजुर्ग को लगी. जिसके चलते बुजुर्ग ने भट्टे पर जाकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश की. राधेश्याम चौकसे काफी रसूखदार शख्स है लिहाजा कोई सख्त एक्शन नहीं हो पा रहा. ऐसे में थक-हारकर बुजुर्ग इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत इंदौर की.
  • परिवार की महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि आरोपी द्वारा बंधक बनाए गए परिवार के सदस्यों में एक महिला भी है जो काफी कष्ट में है. बुजुर्ग भी अपने परिजन से मुलाकात करने के लिए भट्टे पर नहीं जा पा रहा. उसको डर है कि यदि वह भट्टे पर गया तो उसको भी बंधक ना बना लिया जाए.

जीतू सोनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज, पुलिस को मिल चुकी हैं 53 से अधिक शिकायतें

  • कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का भाई है राधेश्याम चौकसे

जिस राधेश्याम चौकसे पर बुजुर्ग ने आरोप लगाए हैं उसका एक भाई है जिसका नाम चिंटू चौकसे है और इनका राजनीतिक रसूख है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की ओर से विधायक का भी टिकट मांगा था. फिलहाल मामले में बुजुर्ग ने डीआईजी से शिकायत की है. वहीं डीआईजी ने एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.