इंदौर। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़-भाड़ व सुनसान इलाकों में चोरी व झपटमारी करते थे, पुलिस ने 8 आरोपियों के पास से 124 मोबाइल बरामद किया है.
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ युवक एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमन बाग क्षेत्र में सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिए घूम रहे हैं, टीम ने घेराबंदी कर इन युवकों को पकड़ा तो इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल मिले, जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि ये मोबाइल लूट और चोरी के हैं, जो आरोपियों ने सुनसान इलाकों में छीना-झपटी कर लूटे थे.
ये आरोपी मोबाइल लूटकर दुकानों पर इनका लॉक खुलवाते थे और इनका आईएमईआई नंबर चेंज कर इन्हें सस्ते दामों में बेचते थे. आरोपियों की निशानदेही पर उन व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस व्यापार में शामिल थे.
डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटे गए 124 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है, इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.