ETV Bharat / state

Indore Police: ईद व परशुराम जयंती एक ही दिन, जुलूस और अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी - सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस

शनिवार को ईद और परशुराम जयंती एक ही दिन पड़ रही है. इंदौर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों पर कड़ी निगाह रखने की तैयारी की है. साथ ही ड्रोन और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा.

Indore Police
जुलूस और अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:41 PM IST

भोपाल। देशभर में शनिवार को ईद और परशुराम जयंती एक ही दिन मनाई जाएगी. इसे देखते हुए पुलिस चौकस है. इंदौर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है. इंदौर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खास रणनीति बनाई है. शहर में ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी. ईद को देखते हुए सुबह से विभिन्न मस्जिदों के बाहर नमाज अदा होगी, वहां पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाया जाएगा.

सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस : परशुराम जयंती पर इंदौर में शाम के समय विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकलेंगे. जो जुलूस अति संवेदनशील क्षेत्रों से निकलेंगे वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया जाएगा. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी वहां पर तैनात रहेंगे. इस दौरान यदि कोई भी हुड़दंग करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने कही है. विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस द्वारा सूची बनाई गई है. यहां रात से ही पुलिस तैनात हो जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप : भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद आईटी पार्क में स्थित कंपनी बेस्ट ग्लोबल कंपनी टेक्नोलॉजी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है. ये कंपनी यहां पिछले ढाई साल काम कर रही है. इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी राजकुमार यादव द्वारा एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया. उसने सॉफ्टवेयर में कुछ इस तरह से छेड़छाड़ कर दी कि जब भी क्रिप्टोकरंसी का ट्रांजैक्शन होता तो वह रुपये राजकुमार यादव के खाते में चले जाते थे. ढाई साल तक इसी तरह से धोखाधड़ी होती रही. जब कंपनी को इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो मामले में पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी द्वारा तक 90 लाख की धोखाधड़ी की गई है. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि जांच जारी है.

भोपाल। देशभर में शनिवार को ईद और परशुराम जयंती एक ही दिन मनाई जाएगी. इसे देखते हुए पुलिस चौकस है. इंदौर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है. इंदौर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खास रणनीति बनाई है. शहर में ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी. ईद को देखते हुए सुबह से विभिन्न मस्जिदों के बाहर नमाज अदा होगी, वहां पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाया जाएगा.

सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस : परशुराम जयंती पर इंदौर में शाम के समय विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकलेंगे. जो जुलूस अति संवेदनशील क्षेत्रों से निकलेंगे वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया जाएगा. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी वहां पर तैनात रहेंगे. इस दौरान यदि कोई भी हुड़दंग करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने कही है. विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस द्वारा सूची बनाई गई है. यहां रात से ही पुलिस तैनात हो जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप : भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद आईटी पार्क में स्थित कंपनी बेस्ट ग्लोबल कंपनी टेक्नोलॉजी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है. ये कंपनी यहां पिछले ढाई साल काम कर रही है. इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी राजकुमार यादव द्वारा एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया. उसने सॉफ्टवेयर में कुछ इस तरह से छेड़छाड़ कर दी कि जब भी क्रिप्टोकरंसी का ट्रांजैक्शन होता तो वह रुपये राजकुमार यादव के खाते में चले जाते थे. ढाई साल तक इसी तरह से धोखाधड़ी होती रही. जब कंपनी को इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो मामले में पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी द्वारा तक 90 लाख की धोखाधड़ी की गई है. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.