इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है. जिले के किराना दुकानों को जनता कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है, लेकिन इस दौरान देखा गया है कि लोग कोरोना नियमो को उल्लंघन कर रहे हैं. जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसकी लगातार शिकायत कलेक्टर को मिल रही थी.
Breaking: इस सीजन के लिए सस्पेंड हुआ IPL 2021, राजीव शुक्ला ने की घोषणा
कोरोना नियमों की अनदेखी करने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को तारतम्य में इंदौर के सबसे बड़े थोक मार्केट सियागंज को अगले आदेश तक बंद कर दिया है.
- कोरोना नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
वहीं, एडीएम पवन कुमार जैन ने बताया कि इंदौर के सबसे व्यस्त रीगल तिराहे पर मुख्यमंत्री द्वारा 2 महीने के राशन की घोषणा के बाद आवागमन में तेजी आई है. कई लोग सरकारी राशन की दुकानों से राशन के लिए रानीपुरा आ रहे हैं. साथ ही इस दौरान वह छोटे बच्चों भी साथ लेकर आ रहे हैं, जोकि नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अपने नजदीकी राशन दुकान से राशन लेने की सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है. उसके बावजूद लोग दूर-दूर राशन की दुकानों पर राशन के लिए आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि शहर में बेवजह सड़कों पर घुमने वाले 317 लोगो को अस्थाई जेल में भेजा गया है और सोमवार को रीगल तिराहे पर 150 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कोर्रवाई की गई है.