ETV Bharat / state

शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचा शराबी पहली मंजिल से कूदा - Collective jumped from collectorate in Indore

इंदौर के प्रशासनिक मुख्यालय में अपने सहयोगी कर्मचारियों और परिजनों की शिकायत करने पहुंचा एक युवक कलेक्ट्रेट भवन की पहली मंजिल से नीचे कूद गया.

इंदौर कलेक्ट्रेट
इंदौर कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:52 PM IST

इंदौर। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस दौरान सनसनी फैल गई, जब कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आया एक नगर निगम कर्मचारी आत्महत्या करने के इरादे से पहली मंजिल से कूद गया. गिरते समय दीवार से टकराने के कारण कर्मचारी को ज्यादा चोटें नहीं आई. घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक कलेक्ट्रेट से कूदने वाला कर्मचारी आदतन शराबी है.

आदतन शराबी है शिकायतकर्ता

इंदौर के प्रशासनिक मुख्यालय में अपने सहयोगी कर्मचारियों और परिजनों की शिकायत करने पहुंचा नगर निगम जिला कलेक्ट्रेट भवन की पहली मंजिल से नीचे कूद गया. पहली मंजिल से ही कूदने के कारण संबंधित व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. इस मामले में पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में पता चला संबंधित कर्मचारी नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में कार्यरत है, जो शराबी है. शराब के नशे में पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

आधे घंटे में भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

कलेक्ट्रेट परिसर में हुई इस घटना के बाद घायल की मदद के लिए एडीएम अभय बेडेकर, एसडीएम पराग जैन और अंशुल खरे ने एंबुलेंस की सहायता मांगी, लेकिन आधा घंटा बीतने के बाद भई वहां कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस बीच, जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले गई. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कूदने वाले कर्मचारी की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने पर पता चला कि वह एक आदतन शराबी है और शराब के प्रभाव में उपद्रव मचाता है. उन्होंने कहा घटनास्थल रावजी बाजार थाने के अंतर्गत आता है, लिहाजा पूरे मामले की जांच संबंधित थाने को सौंपी जा रही है.

नशे में टल्ली युवक टॉवर पर चढ़ा, कूदने की देने लगा धमकी

पूर्व में भी की थी युवक ने शिकायत

दरअसल कलेक्ट्रेट से कूदने वाला युवक नगर निगम कर्मचारी है, जो निगम के हरसिद्धि जोन पर काम करता है. युवक का कहना है कि उसको उसके परिजन काफी दिनों से परेशान कर रहे थे और उसी की शिकायत करने के लिए वह कलेक्टर पहुंचा था, लेकिन जब देर तक कलेक्टर में उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो युवक ने फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि युवक ने पूर्व में भी जूनी इंदौर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन थाने पर भी उसकि सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल युवक की हालत और स्थिर है ओर परिजनों को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया है Co

इंदौर। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस दौरान सनसनी फैल गई, जब कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आया एक नगर निगम कर्मचारी आत्महत्या करने के इरादे से पहली मंजिल से कूद गया. गिरते समय दीवार से टकराने के कारण कर्मचारी को ज्यादा चोटें नहीं आई. घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक कलेक्ट्रेट से कूदने वाला कर्मचारी आदतन शराबी है.

आदतन शराबी है शिकायतकर्ता

इंदौर के प्रशासनिक मुख्यालय में अपने सहयोगी कर्मचारियों और परिजनों की शिकायत करने पहुंचा नगर निगम जिला कलेक्ट्रेट भवन की पहली मंजिल से नीचे कूद गया. पहली मंजिल से ही कूदने के कारण संबंधित व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. इस मामले में पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में पता चला संबंधित कर्मचारी नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में कार्यरत है, जो शराबी है. शराब के नशे में पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

आधे घंटे में भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

कलेक्ट्रेट परिसर में हुई इस घटना के बाद घायल की मदद के लिए एडीएम अभय बेडेकर, एसडीएम पराग जैन और अंशुल खरे ने एंबुलेंस की सहायता मांगी, लेकिन आधा घंटा बीतने के बाद भई वहां कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस बीच, जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले गई. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कूदने वाले कर्मचारी की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने पर पता चला कि वह एक आदतन शराबी है और शराब के प्रभाव में उपद्रव मचाता है. उन्होंने कहा घटनास्थल रावजी बाजार थाने के अंतर्गत आता है, लिहाजा पूरे मामले की जांच संबंधित थाने को सौंपी जा रही है.

नशे में टल्ली युवक टॉवर पर चढ़ा, कूदने की देने लगा धमकी

पूर्व में भी की थी युवक ने शिकायत

दरअसल कलेक्ट्रेट से कूदने वाला युवक नगर निगम कर्मचारी है, जो निगम के हरसिद्धि जोन पर काम करता है. युवक का कहना है कि उसको उसके परिजन काफी दिनों से परेशान कर रहे थे और उसी की शिकायत करने के लिए वह कलेक्टर पहुंचा था, लेकिन जब देर तक कलेक्टर में उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो युवक ने फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि युवक ने पूर्व में भी जूनी इंदौर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन थाने पर भी उसकि सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल युवक की हालत और स्थिर है ओर परिजनों को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया है Co

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.