इंदौर। विजय नगर पुलिस ड्रग्स मामले में लगातार तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले में अभी तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले दिनों टीम दिल्ली और मुंबई भी आंटी को ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाले नाइजीरियन की धरपकड़ करने के लिए गई थी, लेकिन वहां से भी पुलिस खाली हाथ लौट आई है.
खाली हाथ लौटी पुलिस
पिछले दिनों आंटी व अन्य आरोपियों ने दिल्ली और मुंबई में कुछ नाइजीरियन ड्रग्स तस्करों की जानकारी पुलिस को दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दिल्ली और मुंबई के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वहां पर छानबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस को इस पूरे मामले में कई तरह की जानकारी जरूर मिली है जिन पर आगे चलकर पुलिस काम करेगी.
18 दिसंबर तक मिली रिमांड
छह आरोपियों को पुलिस ने इस पूरे मामले में और गिरफ्तार किया है उन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उनकी भी रिमांड पुलिस को 18 दिसंबर तक के लिए मिल गई है. अतः अब सभी आरोपियों को 18 दिसंबर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
मुबई और राजस्थान की लिंक आई सामने
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को मुंबई और राजस्थान में कुछ नए कांटेक्ट तस्करी से संबंधित मिले हैं. अब आने वाले दिनों में पुलिस राजस्थान भी जा सकती है. इस दौरान कुछ बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस अभी जितने भी पकड़े गए आरोपी हैं उनसे लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.