इंदौर। कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए भारत में वैक्सीन तैयार कर ली गई है. जिसके डोज भी लोगों को 16 जनवरी से दिए जाने लगे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई वैक्सीन या किसी भी वैक्सीन के परिवहन के लिए तापमान को नियंत्रित रखने वाले बर्फ के बॉक्स का उपयोग किया जाता है. लेकिन अब वैक्सीन के बॉक्सों के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT) इंदौर ने तापमान नियंत्रण रिमोट, तापमान निगरानी और स्थान ट्रैकिंग प्रणाली के साथ एक पोर्टेबल वैक्सीन बॉक्स विकसित किया है.
तैयार किया विशेष बॉक्स
अलग-अलग तरह की वैक्सीन के परिवहन के लिए अब तक टिका वाहक प्रणालियां निष्क्रिय शीतलन पर आधारित होती है, जिसमें इंसुलेटेड कंटेनर और आइस पैक का उपयोग किया जाता है. ऐसे में बर्फ की मौजूदगी तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहती है, लेकिन IIT इंदौर ने तकनीक के जरिए वैक्सीन परिवहन के लिए एक विशेष बॉक्स तैयार किया है.
पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर की मौजूदगी में लगा पहला कोरोना टीका, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
वरिष्ठ चिक्तिसा अधिकारी ने किया तैयार
IIT इंदौर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिल्पा राऊत ने इस वैक्सीन बॉक्स तैयार किया है. ये वैक्सीन बॉक्स लंबे समय तक 2 से 8 डिग्री के बीच तापमान को नियंत्रित और बनाए रखने में सक्षम है. तापमान को थर्मल इलेक्ट्रिकल कूलर और तापमान नियंत्रक के साथ बनाए रखा जाता है. इसमें तापमान प्रदर्शन और स्थान निगरानी प्रणाली का भी उपयोग किया गया है. बॉक्स को ट्रैक भी किया जा सकता है.
पढ़ें- कोरोना पर वैक्सीन 'वार' : टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत
वैक्सीन सुरक्षित रखने में बेहतर होगा साबित
बर्फ पिघलने के बाद कई बार वैक्सीन खराब होने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसे में इस बॉक्स का उपयोग वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर तौर पर किया जा सकता है, जिन वैक्सीन को काफी दूर वाली जगहों तक ले जाने का काम किया जाता है, उनके लिए यह बॉक्स बेहतर साबित होंगे. साथ ही बेहतर तरीके से इस बॉक्स को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही इसका डाटा भी संकलित किया जा सकता है.