इदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है. (In laws fight for not fulfilling demand 50 lakhs)
पति छह माह से गायब, बहू ने सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया
प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता मायके लौट आईः मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने मुंबई में रहने वाले अपने पति गौरव मेहता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज करवाया है. पीड़िता ने अपने पति गौरव, सास वर्षा, ससुर विपिन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की शादी के कुछ दिन ही बीते थे कि मुंबई में रहने वाले पति,सास-ससुर के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था. इसके अलावा दहेज के रूप में 50 लाख की डिमांड की जा रही थी. जब पीड़िता ने इन रुपयों को देने से मना किया तो उसके साथ पति और सास, ससुर के द्वारा अभद्रता की जाती थी. इतना ही मारपीट (Beating) भी की जाती थी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता अपने घर मायके आ गई. पीड़िता अपने खिलाफ प्रताड़ना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ जाकर शिकायत पुलिस में की. कनाड़िया पुलिस ने इस घटनाक्रम में आरोपी गौरव एवं उसके माता पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता के पति गौरव मुंबई के वेस्ट में रहता है और मुंबई में उसका बड़ा कामकाज बताया जा रहा है. (victim filed a case in her maternal home) (victim returned to her maternal home)