इंदौर। शहर में कोरोना वायरस सर्वे का काम कई इलाकों में पूरा हो गया है साथ ही कुछ इलाकों में दो चरणों में इसका फॉलोअप भी लिया गया है. इसके बावजूद इंदौर में अब अगले 1 महीने तक घर-घर जाकर सर्वे और फॉलोअप का कार्य लगातार जारी रहेगा.
इंदौर में डोर टू डोर सर्वे के तहत 5 लाख घरों में 28 लाख 53 हजार से अधिक व्यक्तियों के सर्वे का काम पूरा हो गया है और अब फॉलोअप का कार्य चल रहा है सर्वे के लिए 1856 दल बनाए गए हैं, इसमें साढ़े 4 हजार से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही हैं, इसके लिए इंदौर कलेक्टर ने देर रात सर्वे कार्य में लगे दल के सदस्यों की संयुक्त बैठक ली.
इस बैठक में कलेक्टर ने सर्वे का काम करने वाले सभी दलों की प्रशंसा भी की साथ ही यह भी बताया कि सर्वे करने वाले दल के हर सदस्य को किराना सामग्री और अन्य जरूरी सामग्रियां प्रशासन की तरफ से दी जाएंगी. साथ ही सर्वे कार्य में लगे डॉक्टरों के वाहनों के ईधन का खर्च भी प्रशासन के द्वारा ही दिया जाएगा.
कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि सर्वे और फॉलोअप की शुद्धता और एक्यूरेसी पर विशेष ध्यान देना जरूरी है और यदि किसी में भी सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जानकारी देकर तुरंत उसका इलाज शुरू करवाया जाना चाहिए.
शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सर्वे का काम भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज पर शुरू किया गया था. जिससे कि जल्द ही लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को रोका जा सके.