इंदौर । विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कोरोना काल में भी दान देने में लोग पीछे नहीं रहे. पिछले चार महीनों में भक्तों ने यहां 70-80 लाख रुपए का दान दिया है. दान पेटी में दान की राशि की गिनती की जा रही है. ये गिनती दो दिन और चलेगी. दान पेटी में नगद राशि के अलावा हीरे, मोती, विदेशी मुद्राएं और तरह-तरह के प्रार्थना पत्र मिले हैं .
दिल खोलकर दान दिया भक्तों ने
कोरोना काल में ज्यादातर मंदिर भक्तों के लिए बंद रहे थे. लेकिन लॉक डाउन के बावजूद इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के बाहर लगी दान पेटियों में लोगों ने खूब दान किया. मंदिर की 35 में से 23 दान पेटियां खोली गई हैं. इनमें 70 से 80 लाख रुपए की राशि मिलने का अनुमान है. मंदिर परिसर में जिला प्रशासन, गौशाला और मंदिर प्रशासन के करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी दान की राशि गिनने में लगे हैं. मंदिर में ही नोट गिनने की मशीन लगी हुई है.