इंदौर। पेंशन घोटाले में कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पेंशन घोटाले की जांच जरूर की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने राफेल विमानों की खरीदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं मॉब लिंचिंग पर संघ प्रमुख के बयान का जबाव देने में भी पीछे नहीं रहे.
गौरतलब है बीते रोज बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पेंशन घोटाले को लेकर कहा था कि, इस मामले में सरकार को जो उखाड़ना है उखाड़ ले, जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेंशन घोटाले की जांच भी की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'आज भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है, देश मे रोजगार नहीं हैं ये चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल लडाकू विमान हमारी सेना में शामिल हो गया, ये खुशी की बात है, लेकिन अहम मुद्दा है विमानों की खरीदारी और संख्या का है, देश को 136 विमान की जरूरत थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने 36 ही क्यों खरीदे.
हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में दिग्विजय सिंह ने 'कहा कि पूरे मामले में जांच की जा रही है इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और दोषियों को सजा दी जाएगी, हनीट्रैप मामला गंभीर विषय है, क्योंकि इसमें सरकार के निर्णय लेने वाले प्रतिनिधियों को प्रभावित करने का प्रयास और उन्हें ब्लैक मेल करने का प्रयास किया गया है, इसलिए दोषियों को सजा देना जरूरी है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के मॉब लिंचींग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा दिग्विजय सिंह ने कहा 'अगर उनके कार्यकर्ता ये सब करना छोड़ दें, तो हम विरोध करना छोड़ देंगे.'