इंदौर। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में जहां रेल मंत्रालय ने अब इंटरलॉकिंग सिग्नल की खामी को घटना की वजह बताया है. वहीं कांग्रेस ने अब पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है. आज इंदौर में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि फरवरी महीने में ही इसकी जानकारी सीएजी रिपोर्ट में दे दी गई थी, लेकिन तब से अब तक सरकार ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया. नतीजतन 280 से ज्यादा लोग मारे गए और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी को मेगलो मेनिया की की बीमारी है.
मोदी को मेगलो मेनिया बीमारी: मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को इस मामले में कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ट्रेनों के मेंटेनेंस पर खर्च नहीं कर रही है, बल्कि बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी को प्रचार करने की बीमारी है. उन्हें मैं मैं करने की मेगलो मेनिया नाम की बीमारी है. जिसमें संबंधित व्यक्ति को अहंकार आ जाता है, वह मैं ही हूं, सिर्फ मैं-मैं करते हैं. वहीं यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में देश में बड़ी संख्या में लोग गरीबी स्तर से ऊपर उठे थे, लेकिन साल 2014 के बाद गरीब और गरीब हो रहा है. अमीर अमीर होता जा रहा है.
महंगाई और रेल हादसा मोदी की देन: वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में सब कुछ कॉरपोरेट के हाथ में हो गया है. सरकार ने हम सब को विवश कर दिया है कि पैकेट बंद सामग्री हम खरीदे और उपयोग में लें ताकि पीएम मोदी अपने कॉरपोरेट लोगों को फायदा पहुंचा सके. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने अदानी ग्रुप के एक प्रोडक्ट का जिक्र करते हुए कहा किसी जमाने में अदानी इंदौर के एक सोया समूह के c&f एजेंट थे, इसके बाद मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद परिस्थितियां बदल गई और आज उस कंपनी पर अदानी समूह का आधिपत्य है. जिसका प्रोडक्ट सभी यूज कर रहे हैं. उन्होंने कहा फिलहाल महंगाई और रेल हादसा ही मोदी सरकार की देन है.
कांग्रेस को अनुशासन की जरूरत: बता दें कि दिग्विजय सिंह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंदौर दौरे पर हैं. जहां विधानसभा क्षेत्र 2 और 4 में वह बैठक भी ले रहे हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेसीडेंसी से बाहर जाने के लिए भी कहा, क्योंकि वहां भीड़ हो रही थी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस में अनुशासन की बहुत जरूरत है, यदि कांग्रेस अनुशासित हो जाए तो उसे कोई हरा नहीं सकता.