ETV Bharat / state

नेमावर हत्याकांड: दिग्गी बोले भाजपा के हैं हत्यारों से संबंध, महाराज का जवाब- शिवराज ने तुरंत लिया एक्शन - ज्योतिरादित्य सिंधिया

नेमावर के जघन्य हत्याकांड मामले में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हत्यारों के स्थानीय भाजपा विधायक और कमल पटेल के पुत्रों के साथ फोटो पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हत्याकांड को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की है, ताकि न्याय मिल सकें.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:39 PM IST

इंदौर। देवास के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड मामले में अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस मामले में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हत्यारों के स्थानीय भाजपा विधायक और कमल पटेल के पुत्रों के साथ फोटो पर सवाल उठाए हैं. वहीं शिवराज का बचाव करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की है.

नेमावर हत्या कांड में राजनीति शुरू.

नेमावर में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला
दरअसल, नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की स्थानीय दबंगों द्वारा हत्याकर शवों को जमीन में दफनाने के मामले में हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है. इस बीच आदिवासियों और दलितों के आंदोलन के बाद पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को पीड़ित परिजनों से मिले थे. इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी नेमावर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम के लिए शिवराज सरकार की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शिवराज सरकार का बचाव
मंगलवार को इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में हर जन सेवक को आक्रमक होकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के तमाम आरोपियों को शिवराज सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया है. इससे एक बात स्पष्ट है कि जो भी गलत काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

'दिग्गी राजा' ने 'वैक्सीन से मौत' को लेकर कही बड़ी बात, उठाए गंभीर सवाल

दिग्विजय सिंह ने फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की
सिंधिया के जवाब पर आरोपियों की कांग्रेसी नेताओं से भी सांठ-गांठ के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि घटना के आरोपियों के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा के साथ फोटो हैं. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के पुत्र और कमल पटेल के परिवारजनों के भी आरोपियों के साथ फोटो हैं. इस पर भाजपा क्या जवाब देगी? उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं, इसलिए भ्रम फैला रहा हैं. दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाना चाहिए, जिससे मृतकों को न्याय मिल सके.

इंदौर। देवास के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड मामले में अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस मामले में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हत्यारों के स्थानीय भाजपा विधायक और कमल पटेल के पुत्रों के साथ फोटो पर सवाल उठाए हैं. वहीं शिवराज का बचाव करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की है.

नेमावर हत्या कांड में राजनीति शुरू.

नेमावर में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला
दरअसल, नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की स्थानीय दबंगों द्वारा हत्याकर शवों को जमीन में दफनाने के मामले में हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है. इस बीच आदिवासियों और दलितों के आंदोलन के बाद पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को पीड़ित परिजनों से मिले थे. इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी नेमावर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम के लिए शिवराज सरकार की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शिवराज सरकार का बचाव
मंगलवार को इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में हर जन सेवक को आक्रमक होकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के तमाम आरोपियों को शिवराज सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया है. इससे एक बात स्पष्ट है कि जो भी गलत काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

'दिग्गी राजा' ने 'वैक्सीन से मौत' को लेकर कही बड़ी बात, उठाए गंभीर सवाल

दिग्विजय सिंह ने फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की
सिंधिया के जवाब पर आरोपियों की कांग्रेसी नेताओं से भी सांठ-गांठ के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि घटना के आरोपियों के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा के साथ फोटो हैं. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के पुत्र और कमल पटेल के परिवारजनों के भी आरोपियों के साथ फोटो हैं. इस पर भाजपा क्या जवाब देगी? उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं, इसलिए भ्रम फैला रहा हैं. दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाना चाहिए, जिससे मृतकों को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.