इंदौर। धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस पर धन की वर्षा हुई है. इंदौर के सराफा बाजार की बात करें तो बाजारों में काफी रौनक रही. लोगों ने जमकर खरीददारी की. व्यापारियों का अनुमान है कि दिवाली तक करोड़ों रुपए का व्यापार होगा.
निजी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, नया कानून ला रही सरकार
सराफा बाजार में जबरदस्त उछाल
मध्यप्रदेश के इंदौर का सराफा बाजार पूरे मध्यप्रदेश में अपने व्यापार के लिए फेमस है. वहीं धनतेरस पर इस बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली. वहीं इस बार सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही अलग-अलग तरह के आभूषणों की डिमांड भी देखी गयी. सिक्के वाले हार की मांग बाजार में देखी गयी. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर जिस तरह से ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं, उसे देखकर लगता है कि 5 दिनों के उत्सव में अच्छा मुनाफा होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 300 करोड़ रुपए का व्यापार सराफा बाजार में होगा.
सोना-चांदी के सिक्कों का विशेष महत्त्व
वही व्यापारियों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार धनतेरस से शुरू हो जाता है धनतेरस पर लोग आमतौर पर सोने चांदी के सिक्के खरीदते हैं अतः बाजार में इस दौरान सुबह से ही लोग सोने चांदी के सिक्के खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं अतः जिस तरह से धनतेरस पर सोने चांदी के सिक्के खरीदते हैं तो व्यपारी के द्वारा एंटीक सिक्के भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें विक्टोरिया सिक्का , गंगा जमुना सिक्का शामिल है और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है जहां विक्टोरिया सिक्के की कीमत 850 बताई जा रही है तो वहीं गंगा जमुना सिक्के की भी कीमत ज्यादा नहीं है और यह दोनों ही सिक्के ग्राहकों को काफी लुभा भी रहे हैं और लोग सोने चांदी के सिक्कों के साथ इन विक्टोरिया सिक्को के साथ ही गंगा जमुना सिक्कों को भी जमकर खरीद रहे हैं।