इंदौर। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस महामारी के चलते देव स्थानों पर भी भक्तों की संख्या आधी भी नहीं बची है. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों की संख्या में 80 फीसदी की कमी आई है. यही नहीं मंदिर प्रशासन के निर्णय के मुताबिक अब भक्त अपने हाथ से मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे. इसके अलावा मंदिर के गर्भ गृह में भी पहुंचकर भक्त दर्शन और अनुष्ठान नहीं कर सकेंगे.
हाल ही में मंदिर समिति ने इस आशय का प्रस्ताव मंदिर प्रशासन को भेजा है. जिसकी स्वीकृति मिलते ही संभवत कल से ही मंदिर के गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी. मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था के तहत अब लाइन लगाकर 20-20 लोगों को एक साथ दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है. इधर, मंदिर के कर्मचारियों के लिए उपस्थिति लगाने की व्यवस्था के तहत थंब इंप्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है.
इधर मंदिर प्रशासन की ओर से खजराना गणेश मंदिर द्वारा जो भोजन शाला संचालित की जाती है. आगामी आदेश तक उसे भी बंद करने का निर्णय लिया गया है.