ETV Bharat / state

कोरोना के बीच DAVV के 600 छात्रों को मिली नौकरी, एक छात्र को मिला 19.5 लाख का बड़ा पैकेज - इंदौर

इंदौर में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय ने करीब 600 छात्रों को नौकरी मुहैया कराई है.देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट के जरिए हर साल छात्रों को नौकरी मुहैया कराने का काम किया जाता है.

DAVV
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:26 PM IST

इंदौर। कोरोना काल के दौरान जहां लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के कारण कई लोग अपनी नौकरी और काम से हाथ धो बैठे हैं. कई युवाओं के सामने रोजगार की समस्याएं की हैं. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट के जरिए कोरोना काल के दौरान विश्वविद्यालय के करीब 600 छात्रों को नौकरी मुहैया कराई है.

600 छात्रों को उपलब्ध कराई नौकरियां

प्लेसमेंट के जरिए 600 छात्रों को दिलाए जॉब ऑफर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने के लिए विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल बनाई है. यह कॉमन प्लेसमेंट सेल विभिन्न कंपनियों को विश्वविद्यालय में बुलाकर उनकी आवश्यकता अनुसार छात्रों के लिए प्लेसमेंट मुहैया कराती है. विश्वविद्यालय द्वारा साल 2020 में दो अलग-अलग चरणों में करीब 600 छात्रों को जॉब ऑफर मुहैया कराई है.

पहली बार की ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट के जरिए हर साल छात्रों को नौकरी मुहैया कराने का काम किया जाता है. हर साल यह प्रक्रिया सामान्य तौर पर पूरी की जाती है. लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया अपनाई गई. प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश की कई नामी कंपनियां शामिल हुईं. जिनके द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने को लेकर ऑफर लेटर दिया गया. इन कंपनियों में मुख्य तौर पर इंफोसिस और टीसीएस जैसी नामी कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुई.

प्लेसमेंट सेल की मेहनत और ए प्लस का छात्रों को मिला फायदा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने के लिए काफी मेहनत की है. ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्लेसमेंट सेल के सदस्यों द्वारा रात के 2 बजे तक काम किया जाता था. प्लेसमेंट सेल की मेहनत और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ए प्लस ग्रेड का छात्रों को काफी हद तक फायदा मिला है.

औसत 6 लाख पचास हजार व अधिकतम 19 लाख 50 हजार का मिला पैकेज

रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के अनुसार प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान औसत रूप से 650000 का पैकेज छात्रों को मिला है. वहीं अधिकतम पैकेज 19 लाख 50 हजार रुपए का रहा है. प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विषय के छात्रों को नौकरियां मिलने में अधिकता रही है. प्लेसमेंट प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की गई थी. हालांकि वर्तमान में भी यह प्रक्रिया जारी है.

इंदौर। कोरोना काल के दौरान जहां लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के कारण कई लोग अपनी नौकरी और काम से हाथ धो बैठे हैं. कई युवाओं के सामने रोजगार की समस्याएं की हैं. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट के जरिए कोरोना काल के दौरान विश्वविद्यालय के करीब 600 छात्रों को नौकरी मुहैया कराई है.

600 छात्रों को उपलब्ध कराई नौकरियां

प्लेसमेंट के जरिए 600 छात्रों को दिलाए जॉब ऑफर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने के लिए विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल बनाई है. यह कॉमन प्लेसमेंट सेल विभिन्न कंपनियों को विश्वविद्यालय में बुलाकर उनकी आवश्यकता अनुसार छात्रों के लिए प्लेसमेंट मुहैया कराती है. विश्वविद्यालय द्वारा साल 2020 में दो अलग-अलग चरणों में करीब 600 छात्रों को जॉब ऑफर मुहैया कराई है.

पहली बार की ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट के जरिए हर साल छात्रों को नौकरी मुहैया कराने का काम किया जाता है. हर साल यह प्रक्रिया सामान्य तौर पर पूरी की जाती है. लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया अपनाई गई. प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश की कई नामी कंपनियां शामिल हुईं. जिनके द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने को लेकर ऑफर लेटर दिया गया. इन कंपनियों में मुख्य तौर पर इंफोसिस और टीसीएस जैसी नामी कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुई.

प्लेसमेंट सेल की मेहनत और ए प्लस का छात्रों को मिला फायदा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों को नौकरी मुहैया कराने के लिए काफी मेहनत की है. ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्लेसमेंट सेल के सदस्यों द्वारा रात के 2 बजे तक काम किया जाता था. प्लेसमेंट सेल की मेहनत और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ए प्लस ग्रेड का छात्रों को काफी हद तक फायदा मिला है.

औसत 6 लाख पचास हजार व अधिकतम 19 लाख 50 हजार का मिला पैकेज

रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के अनुसार प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान औसत रूप से 650000 का पैकेज छात्रों को मिला है. वहीं अधिकतम पैकेज 19 लाख 50 हजार रुपए का रहा है. प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विषय के छात्रों को नौकरियां मिलने में अधिकता रही है. प्लेसमेंट प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की गई थी. हालांकि वर्तमान में भी यह प्रक्रिया जारी है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.