इंदौर। शहर में नगर निगम (municipal Corporation) का अनियोजित तरीके से किए गए विकास कार्य (development work) अब आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. मामला गोराकुंड चौराहा और उसके आसपास के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. यहां पिछले डेढ़ साल से किसी कारण से सड़कों पर गड्ढे खोद दिए जाते हैं, जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है. अब परेशानी झेल रहे लोगों का सब्र का बांध टूटता दखाई दे रहा है.
सीएम शिवराज का दावा! हमने कंट्रोल किया कोरोना, देशभर से आ रहे मामलों में एमपी में सबसे कम
स्थानीय रहवासियों ने अपने आक्रोश को जनप्रतिनिधि तक पहुंचाया, जिसके कारण पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Former MLA Sudarshan Gupta) ने भी यहां का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय रहवासियों को आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिला दी जाएगी.