ETV Bharat / state

Black fungus के इंजेक्शन पर हंगामा: सांसद-मंत्री की बैठक में घुसे परिजन, बोले-ना इंजेक्शन, ना इलाज - इंदौर ब्लैक फंगस

इंदौर में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. लिहाजा इंजेक्शन को लेकर मरीजों के परिजन काफी परेशान हैं. परिजन ने MGM कॉलेज में हंगामा भी किया. इस दौरान वह सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में भी घुस गए.

black-fungus-injections-in-indore
सांसद-मंत्री की बैठक में घुसे परिजन
author img

By

Published : May 25, 2021, 2:12 AM IST

Updated : May 25, 2021, 8:57 AM IST

इंदौर। महामारी के इस दौर में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मरीज के परिजन के लिए भी यह किसी जंग से कम नहीं है. पहले परिजन रेमडेसिविर, टोसी इंजेक्शन के लिए परेशान होते थे. वहीं अब वह ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे हैं. सोमवार को इंजेक्शन न मिल पाने के कारण परेशान परिजन सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में घुस गए और हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि वह अपने मरीजों के इलाज के लिए काफी परेशान हो रहे हैं, उन्हें न तो इंजेक्शन मिल पा रहे हैं न ही उस समस्या का कोई समाधान मिल रहा है. इस दौरान परिजन ने परिसर में ही धरना भी दिया और कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त से मिलने के लिए अड़ गए.

मेडिकल डीन, संभागायुक्त को हटाने की मांग

इंजेक्शन की कमी के चलते हंगामा

दरअसल कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस नामक बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है. लिहाजा ब्लैक फंगस की दवाई ओर इंजेक्शन की उपलब्धता न के बराबर हो गई है. वहीं इसमें उपयोग होने वाले इंजेक्शन की मांग बढ़ रही है. पिछले 48 घंटों से बड़ी संख्या में परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन कक्ष के बाहर बैठे थे. उनका कहना था कि शासकीय अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. इस दौरान परिजनों में काफी नाराजगी देखी गई. वहीं अस्पताल में बैठक ले रहे सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने के लिए परिजन अड़े रहे. कोविड प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के पहुंचने के बाद ही मामला थोड़ा शांत हुआ.

MGM कॉलेज में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर हंगामा

डेढ़ घंटे चली मीटिंग में जरूरी फैसले

परिजनों के हंगामे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग के बाद सांसद शंकर लालवानी और अधिकारियों ने निर्णय लिया है. इसके अनुसार जो भी इंजेक्शन आएंगे, उसे सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा. इंजेक्शन को सीधे हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा. इंजेक्शन किसे लगना है और किसे नहीं लगना है, इसका निर्णय हॉस्पिटल प्रबंधन करेगा. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने वैक्सीन की कमी की बात भी स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसका हल निकाला जा रहा है.

ब्लैक फंगस का उपचार किया जाए सुनिश्चित

मेडिकल डीन, संभागायुक्त को हटाने की मांग

वहीं लोगों ने आरोप लगाए हैं कि मेडिकल कॉलेज के डीन की वजह से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मिलने में देरी हो रही है. जिससे उन्होंने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा यदि मेडिकल हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस की वैक्सीन डीन के माध्यम से वितरित की जा रही है, तो इसे जितना जल्दी हो सके मरीजों तक पहुंचाया जाए. वहीं लोगों के आरोपों को देखते हुए सज्जन वर्मा ने मेडिकल डीन और संभागायुक्त को हटाने की भी मांग की है.

इंदौर। महामारी के इस दौर में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मरीज के परिजन के लिए भी यह किसी जंग से कम नहीं है. पहले परिजन रेमडेसिविर, टोसी इंजेक्शन के लिए परेशान होते थे. वहीं अब वह ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे हैं. सोमवार को इंजेक्शन न मिल पाने के कारण परेशान परिजन सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में घुस गए और हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि वह अपने मरीजों के इलाज के लिए काफी परेशान हो रहे हैं, उन्हें न तो इंजेक्शन मिल पा रहे हैं न ही उस समस्या का कोई समाधान मिल रहा है. इस दौरान परिजन ने परिसर में ही धरना भी दिया और कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त से मिलने के लिए अड़ गए.

मेडिकल डीन, संभागायुक्त को हटाने की मांग

इंजेक्शन की कमी के चलते हंगामा

दरअसल कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस नामक बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है. लिहाजा ब्लैक फंगस की दवाई ओर इंजेक्शन की उपलब्धता न के बराबर हो गई है. वहीं इसमें उपयोग होने वाले इंजेक्शन की मांग बढ़ रही है. पिछले 48 घंटों से बड़ी संख्या में परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन कक्ष के बाहर बैठे थे. उनका कहना था कि शासकीय अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. इस दौरान परिजनों में काफी नाराजगी देखी गई. वहीं अस्पताल में बैठक ले रहे सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने के लिए परिजन अड़े रहे. कोविड प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के पहुंचने के बाद ही मामला थोड़ा शांत हुआ.

MGM कॉलेज में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर हंगामा

डेढ़ घंटे चली मीटिंग में जरूरी फैसले

परिजनों के हंगामे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग के बाद सांसद शंकर लालवानी और अधिकारियों ने निर्णय लिया है. इसके अनुसार जो भी इंजेक्शन आएंगे, उसे सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा. इंजेक्शन को सीधे हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा. इंजेक्शन किसे लगना है और किसे नहीं लगना है, इसका निर्णय हॉस्पिटल प्रबंधन करेगा. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने वैक्सीन की कमी की बात भी स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसका हल निकाला जा रहा है.

ब्लैक फंगस का उपचार किया जाए सुनिश्चित

मेडिकल डीन, संभागायुक्त को हटाने की मांग

वहीं लोगों ने आरोप लगाए हैं कि मेडिकल कॉलेज के डीन की वजह से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मिलने में देरी हो रही है. जिससे उन्होंने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा यदि मेडिकल हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस की वैक्सीन डीन के माध्यम से वितरित की जा रही है, तो इसे जितना जल्दी हो सके मरीजों तक पहुंचाया जाए. वहीं लोगों के आरोपों को देखते हुए सज्जन वर्मा ने मेडिकल डीन और संभागायुक्त को हटाने की भी मांग की है.

Last Updated : May 25, 2021, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.