ETV Bharat / state

कम रिस्क वाले कोरोना मरीजों के लिए डे-केयर सेंटर की सुविधा होगी शुरू

कोरोना के उपचार और संसाधनों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभागायुक्त डॉ. प्रमोद शर्मा ने सुपर स्पेशिलिटी और एमटीएच अस्पताल में डे-केयर सेंटर शुरू किए जाने की बात कही.

Day care center facility will be started
डे-केयर सेंटर की सुविधा होगी शुरू
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:13 PM IST

इंदौर। सुपर स्पेशिलिटी और एमटीएच अस्पताल में डे-केयर सेंटर शुरू किए जाएंगे. डे-केयर सेंटर पर ऐसे मरीज, जो अस्मिटोमेटिक हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, उनका इलाज किया जा सकेगा. ऐसे सभी मरीजों को उक्त केन्द्रों पर इंजेक्शन सहित अन्य दवाईयां देकर होम आइसोलेशन में रखा जायेगा.

कोरोना के उपचार और संसाधनों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में संभागायुक्त डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि डे-केयर सेंटर के मरीजों की कॉल सेंटर के माध्यम से मेडिकल स्टॉफ द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी. साथ ही दिन में दो बार फोन लगाकर मरीज के स्वास्थ की जानकारी भी ली जायेगी. उन्होंने कहा कि डे-केयर सेंटर के माध्यम से इंदौर सहित अन्य जिलों से आने वाले गंभीर मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कर पायेंगे.

उन्होंने बताया कि पांच निजी अस्पतालों में भी डे-केयर सेंटर प्रारंभ किए जा रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड की जांच के लिए अब संभाग के सभी जिलों से प्रत्येक दिन दो बार सैम्पल इंदौर भेजे जाए, जिससे कोविड मरीज की पहचान समय रहते की जा सकें. साथ ही उचित उपचार जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सकें.

डे-केयर सेंटर की सुविधा होगी शुरू

डे-केयर सेंटर पर ताला लटका देख निराश हुए बुजुर्ग, नगर पालिका ने कहा- जल्द फिर होगा शुरू

इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किए जायेंगे. 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति इन केन्द्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसी के साथ निजी अस्पतालों को शहर में मोबाइल वैक्सीनेशन यूनिट शुरू करने की अनुमति भी प्रदान की जा रही है.

नए संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूटा
जिले में मौजूदा पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार के करीब पहुंच गई है. 29 मार्च को 628 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. इससे पहले 26 मार्च को सबसे अधिक 619 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इस हिसाब से मार्च महीने में 9268 पॉजिटिव मिल गए है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 959 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

टीका नहीं लगवाने पर सील होगी दुकान
कलेक्टर मनीष सिंह ने चोइथराम और छावनी अनाज मण्डी में कार्यरत दुकानदार, 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त कर्मचारियों और व्यापारियों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं.

एक अप्रैल से वैक्सीनेशन केन्द्र आरंभ किए जाने पर कर्मचारी, व्यापारी और उनके परिवारजन कोविड वैक्सीन लगवा सकते है. उन्होंने कहा कि मण्डी में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है.

कलेक्टर ने मण्डी सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीसरा चरण प्रारंभ होने के 7 दिन बाद समीक्षा की जायेगी. अगर 45 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई कर्मचारी और व्यापारी कोविड टीका नहीं लगवाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित व्यापारी की दुकान को भी सील कर दिया जायेगा.

इंदौर। सुपर स्पेशिलिटी और एमटीएच अस्पताल में डे-केयर सेंटर शुरू किए जाएंगे. डे-केयर सेंटर पर ऐसे मरीज, जो अस्मिटोमेटिक हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, उनका इलाज किया जा सकेगा. ऐसे सभी मरीजों को उक्त केन्द्रों पर इंजेक्शन सहित अन्य दवाईयां देकर होम आइसोलेशन में रखा जायेगा.

कोरोना के उपचार और संसाधनों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में संभागायुक्त डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि डे-केयर सेंटर के मरीजों की कॉल सेंटर के माध्यम से मेडिकल स्टॉफ द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी. साथ ही दिन में दो बार फोन लगाकर मरीज के स्वास्थ की जानकारी भी ली जायेगी. उन्होंने कहा कि डे-केयर सेंटर के माध्यम से इंदौर सहित अन्य जिलों से आने वाले गंभीर मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कर पायेंगे.

उन्होंने बताया कि पांच निजी अस्पतालों में भी डे-केयर सेंटर प्रारंभ किए जा रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड की जांच के लिए अब संभाग के सभी जिलों से प्रत्येक दिन दो बार सैम्पल इंदौर भेजे जाए, जिससे कोविड मरीज की पहचान समय रहते की जा सकें. साथ ही उचित उपचार जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सकें.

डे-केयर सेंटर की सुविधा होगी शुरू

डे-केयर सेंटर पर ताला लटका देख निराश हुए बुजुर्ग, नगर पालिका ने कहा- जल्द फिर होगा शुरू

इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किए जायेंगे. 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति इन केन्द्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसी के साथ निजी अस्पतालों को शहर में मोबाइल वैक्सीनेशन यूनिट शुरू करने की अनुमति भी प्रदान की जा रही है.

नए संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूटा
जिले में मौजूदा पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार के करीब पहुंच गई है. 29 मार्च को 628 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. इससे पहले 26 मार्च को सबसे अधिक 619 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इस हिसाब से मार्च महीने में 9268 पॉजिटिव मिल गए है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 959 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

टीका नहीं लगवाने पर सील होगी दुकान
कलेक्टर मनीष सिंह ने चोइथराम और छावनी अनाज मण्डी में कार्यरत दुकानदार, 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त कर्मचारियों और व्यापारियों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं.

एक अप्रैल से वैक्सीनेशन केन्द्र आरंभ किए जाने पर कर्मचारी, व्यापारी और उनके परिवारजन कोविड वैक्सीन लगवा सकते है. उन्होंने कहा कि मण्डी में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है.

कलेक्टर ने मण्डी सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीसरा चरण प्रारंभ होने के 7 दिन बाद समीक्षा की जायेगी. अगर 45 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई कर्मचारी और व्यापारी कोविड टीका नहीं लगवाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित व्यापारी की दुकान को भी सील कर दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.