इंदौर। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने शेष परीक्षाओं का आयोजन कराने की तैयारियां कर ली है. बीते दिनों राज्य शासन ने भी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी. लंबे समय से विश्वविद्यालय परीक्षाओं की गाइडलाइन को लेकर इंतजार कर रहा था. राज्य शासन की गाइडलाइन आने के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है.
- पेन पेपर मोड पर होगी कुछ परीक्षाएं
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार राज्य शासन परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत कुछ परीक्षाएं पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी. वहीं कुछ परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर ही आयोजित की जाएगी. पेन पेपर मोड और परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है. शासन के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा.
- इंटरनल मार्क्स के आधार पर परीक्षा परिणाम
गाइडलाइन के अनुसार पीजी के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इन परीक्षाओं के परिणाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर दिए जाएंगे. वहीं प्रोफेशनल कोर्स के फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इनके परीक्षा परिणाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर जारी किए जाएंगे. इंटरनल मार्क्स कॉलेज विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएंगे.
- सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर की पेपर पेन मोड पर परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के साथ-साथ इयरली परीक्षाओं को पेन पेपर मोड के आधार पर आयोजित कराया जाएगा. ये परीक्षाएं अप्रैल और मई माह में आयोजित कराई जाएगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय तैयारियां कर रहा है.
- 3 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
अनुसार राज्य शासन की जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र शामिल होंगे. वहीं इंटरनल मार्क्स के आधार पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं फरवरी माह के अंत में कराई जाएगी. इसमें करीब 50 हजार छात्र शामिल होंगे.