ETV Bharat / state

बुंदेलखंड के खली चोटी से रथ खींचकर पहुंचेंगे अयोध्या, 12 दिन में पूरा करेंगे 500 किमी का सफर - 12 दिन में 500 किमी सफर

Pull Chariot From Hair Braid: बुंदेलखंड के खली के नाम से मशहूर बद्री विश्वकर्मा बालों की चोटी से रथ खींचते हुए अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.

Pull Chariot From Hair Braid
बालों की चोटी से रथ खींचते हुए बद्री विश्वकर्मा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:43 PM IST

चोटी से रथ खींचकर बद्री विश्वकर्मा पहुंचेंगे अयोध्या

दमोह। बुंदेलखंड के खली के नाम से पहचाने जाने वाले बद्री विश्वकर्मा बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक पहुचेंगे. 500 किलोमीटर का यह सफर वह 12 दिन में पूरा करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे.दमोह जिले के बटियागढ़ से उन्होंने अपनी यात्रा गुरुवार को शुरु की.

चोटी से खींच रहे रथ

हनुमान जी के उपासक और बुंदेलखंड के खली नाम से चर्चित बटियागढ़ के बद्री प्रसाद विश्वकर्मा अब एक और अनूठा कारनामा करने जा रहे हैं. इंडिया गॉट टैलेंट और कई अन्य रियलिटी शोज में अपना जलवा बिखेर चुके बद्री अयोध्या तक अपने बालों की चोटी से रथ खींच कर ले जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा गुरुवार को बटियागढ़ से शुरू हुई. खली ने बटियागढ़ के हनुमान मंदिर में सुबह पूजन अर्चन के बाद अपनी यात्रा शुरू की.

रथ में भगवान राम हैं सवार

एक चार पहिया मालवाहक को रथ का स्वरूप दिया गया है. उसमें केसरिया झंडा लगाए गए हैं. रथ के अंदर भगवान राम को विराजमान किया गया है. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के साथ बद्री विश्वकर्मा ने अपनी यात्रा शुरू की. बटियागढ़ से अयोध्या की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. यह यात्रा भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी.

बागेश्वर धाम में लेंगे आशीर्वाद

खली की यह यात्रा सीधे छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचेगी. वहां पर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन और आशीर्वाद लेने के बाद वह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. खली ने बताया कि वह हनुमान जी के उपासक हैं. उन्हीं की कृपा से वह इंडिया गॉट टैलेंट और अन्य खतरनाक रियलिटी शोज में अपना प्रदर्शन कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें:

पुराने संकल्प को कर रहे पूरा

बद्री विश्वकर्मा बताते हैं कि करीब 20 से 25 साल पुराना संकल्प था कि जब राम मंदिर बनेगा तो मैं अपने बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक जाऊंगा. आज वह शुभ दन आ गया है. एक दिन में करीब 50 किलोमीटर तक रथ खींच लूंगा और इस तरह 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी होगी. उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. इस रथ के साथ कई और लोग भी पैदल चल रहे हैं. जय श्रीराम के जयकारों के साथ रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

चोटी से रथ खींचकर बद्री विश्वकर्मा पहुंचेंगे अयोध्या

दमोह। बुंदेलखंड के खली के नाम से पहचाने जाने वाले बद्री विश्वकर्मा बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक पहुचेंगे. 500 किलोमीटर का यह सफर वह 12 दिन में पूरा करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे.दमोह जिले के बटियागढ़ से उन्होंने अपनी यात्रा गुरुवार को शुरु की.

चोटी से खींच रहे रथ

हनुमान जी के उपासक और बुंदेलखंड के खली नाम से चर्चित बटियागढ़ के बद्री प्रसाद विश्वकर्मा अब एक और अनूठा कारनामा करने जा रहे हैं. इंडिया गॉट टैलेंट और कई अन्य रियलिटी शोज में अपना जलवा बिखेर चुके बद्री अयोध्या तक अपने बालों की चोटी से रथ खींच कर ले जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा गुरुवार को बटियागढ़ से शुरू हुई. खली ने बटियागढ़ के हनुमान मंदिर में सुबह पूजन अर्चन के बाद अपनी यात्रा शुरू की.

रथ में भगवान राम हैं सवार

एक चार पहिया मालवाहक को रथ का स्वरूप दिया गया है. उसमें केसरिया झंडा लगाए गए हैं. रथ के अंदर भगवान राम को विराजमान किया गया है. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के साथ बद्री विश्वकर्मा ने अपनी यात्रा शुरू की. बटियागढ़ से अयोध्या की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. यह यात्रा भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी.

बागेश्वर धाम में लेंगे आशीर्वाद

खली की यह यात्रा सीधे छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचेगी. वहां पर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन और आशीर्वाद लेने के बाद वह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. खली ने बताया कि वह हनुमान जी के उपासक हैं. उन्हीं की कृपा से वह इंडिया गॉट टैलेंट और अन्य खतरनाक रियलिटी शोज में अपना प्रदर्शन कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें:

पुराने संकल्प को कर रहे पूरा

बद्री विश्वकर्मा बताते हैं कि करीब 20 से 25 साल पुराना संकल्प था कि जब राम मंदिर बनेगा तो मैं अपने बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक जाऊंगा. आज वह शुभ दन आ गया है. एक दिन में करीब 50 किलोमीटर तक रथ खींच लूंगा और इस तरह 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी होगी. उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. इस रथ के साथ कई और लोग भी पैदल चल रहे हैं. जय श्रीराम के जयकारों के साथ रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.