इंदौर। शहर में जिस प्रकार से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए अब नगर निगम सहित सभी विभाग अपने कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं. इंदौर में काम करने वाले सभी निगम कर्मचारियों की अब रोज स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही उन्हें पीपीई किट पहनकर काम करने के लिए भी तैयार किया जा रहा है. कर्मचारियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें अब आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जा रहा है
इंदौर को लगातार तीन बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाए रखने में निगम कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. अब इनके काम पर कोरोना वायरस का असर ना पड़े, इसके लिए निगम कर्मचारियों को लेकर अधिकारियों ने नया प्लान तैयार किया है.अब निगम कर्मचारियों की रोज थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिससे कि किसी भी कर्मचारी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जा सके.
कोरोना संक्रमण के बीच भी नगर निगम के कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भविष्य को देखते हुए इन कर्मचारियों को अब पीपीई किट, मास्क और हैंड क्लब्स के साथ काम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही कर्मचारियों का इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें अब आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जा रहा है
इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता में चौथी बार भी नंबर वन आने का दावा पेश किया है. कोरोना वायरस के समय में भी इंदौर में नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कचरा एकत्रित कर रहे हैं. साथ ही नियमित तौर से होने वाली सफाई कार्य भी लगातार जारी है.