इंदौर। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है जो ओलेक्स के जरिए कार ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे. एसएसपी रुचिवर्धन सिंह ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित कई शहरों में वाहन चोरी कर, ओलेक्स पर वाहन खरीदने और बेचने का विज्ञापन डालकर करीब 35 से 40 लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.
आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर लंबे समय से खुलेआम माउंट आबू, उदयपुर, मुम्बई आदि शहरों में बेखौफ होकर घूमता था.चोर के पास से मौंके पर एक आई टेन कार भी बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक इंदौर के डीएवी से बीएससी करने वाले शोएब आराम की जिंदगी जीने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. जबकि इसके खिलाफ इंदौर उज्जैन सहित कई शहरों के विभिन्न थानों में मुकदमा भी दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.