इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के तक्षशिला परिसर में विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Process) जारी है. पिछले दिनों DAVV ने 16 विभागों के 41 कोर्स के लिए सीईटी की आयोजित की थी. सीईटी में चयनित विद्यार्थियों के लिए अब विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की. यह प्रक्रिया 3 अलग-अलग ग्रुप में आयोजित की जा रही है. यह प्रक्रिया 7 से 12 अक्टूबर तक आयोजित जाएगी. 7 अक्टूबर को NRI विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी. जिसमें कोई विद्यार्थी नहीं पहुंचा.
12 अक्टूबर तक चलेगी काउंसलिंग प्रक्रिया
सीईटी के बाद प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए करीब 5400 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. पंजीयन करवाने वाले विद्यार्थी ही काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं. जिनके लिए 7 से 12 अक्टूबर तक काउंसलिंग आयोजित की गई हैं. हालांकि 7 अक्टूबर को केवल NRI विद्यार्थियों के लिए यह प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यार्थी नहीं पहुंचे. वहीं 8 से 12 अक्टूबर तक ABC तीनों ग्रुपों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.
एमआरसी भवन और ऑडिटोरियम में व्यवस्था
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दो जगह व्यवस्थाएं की है. जिसमें ए ग्रुप की काउंसलिंग विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की गई. वहीं बी और सी ग्रुप की काउंसलिंग विश्वविद्यालय की ईएमआरसी भवन में आयोजित की गई. विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दे रहा है. पीजी की काउंसलिंग प्रक्रिया जहां ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है. वहीं यूजी की प्रक्रिया ईएमआरसी भवन में आयोजित की गई हैं.
A+ ग्रेड विश्वविद्यालय नहीं जारी कर पा रहा विद्यार्थियों की अंकसूची, कागज खत्म होने से हुई परेशानी
2500 से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय के 16 विभागों के 41 कोर्स में 2500 से अधिक सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य कर रहा है. प्रबंधन का कहना है कि 12 अक्टूबर तक यहां काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अगर काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सीट शेष रह जाती है, तो विश्वविद्यालय काउंसलिंग का द्वितीय चरण भी आयोजित कर सकता है.