इंदौर। देश के कोरोना हॉटस्पॉट रहे इंदौर में आखिरकार ब्रिटेन में फैल रहे घातक कोरोना स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है. यहां ब्रिटेन से आने वाले 98 यात्रियों में से जो 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमें ब्रिटेन से आए संक्रमित यात्री में कोरोना स्ट्रेन मिला है.
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संक्रमण को देखते हुए उसे अपनी निगरानी में रखा है. हालांकि डॉक्टरों ने उसे कोरोना के संक्रमण का ही म्युटेंट रूप बताकर इससे ना घबराने की नसीहत दी है. दरअसल जिस व्यक्ति को संक्रमण पाया गया है, वह बीते दिनों ही ब्रिटेन से इंदौर पहुंचा था. इस मरीज की जांच में पता चला था कि यह कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की जांच कराई तो यह मरीज यूके के कोरोना के घातक स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया.
लिहाजा जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित मरीज को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा इस मरीज के संपर्क में उसके परिजनों के अलावा जितने लोग आए थे. उनकी भी कांटेक्ट रेसिंग कर ली गई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक इन तमाम लोगों में फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है.
गौरतलब है बीते दिनों जब इस संक्रमण का पता चला था, उसके बाद इंदौर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने ऐसे 98 लोगों की पहचान की थी. जो हाल के दिनों में ब्रिटेन से इंदौर आए थे, इन तमाम लोगों में से 2 यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एक मरीज को शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखा गया. जबकि दूसरे को राऊ क्षेत्र में स्थित उसके बंगले में ही को कॉरेंटाइन किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है. दोनों खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है.