ETV Bharat / state

कोरोना के लक्षण वाले मरीज नहीं मान रहे डॉक्टर्स की सलाह. लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस का FIR - कोरोना गाइडलाइन

कोरोना संकमण के मामलों को देखते हुए डॉक्टर लगातार लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह और निर्देश दे रहे हैं. वहीं कोरोना के लक्षण होने के बावजूद इंदौर में लोग कोरोना टेस्ट नही करा रहे. इसे लेकर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Case filed against Corona Symptoms
कोरोना लक्षण व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:19 PM IST

इंदौर। देश भर में कोरोना संक्रमण का दूसरा वेव है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहरवासी कोरोना टेस्ट करवाने से बचते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के नेमी नगर में रहने वाले 2 व्यक्तियों को बुखार, सर्दी, खांसी और अन्य तरह की दिक्कतें होने के बाद डॉक्टरों ने चेक किया. कोरोना के लक्षण को देखते हुए दोनों ही युवकों को कोविड-19 की जांच करवाने के निर्देश चिकित्सकों ने दिए. लेकिन पीड़ित टेस्ट कराने की बजाए इससे बचते नजर आए. मामले की जानकारी डॉक्टर्स ने पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.

दरअसल, प्रदेश में पहली बार पुलिस ने कोविड-19 टेस्ट नहीं करवाने वाले युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है. FIR जमानती धारा के तहत दर्ज हुआ है. महामारी फैलाने के अंदेशे के चलते पुलिस ने धारा 188 के तहत दोनों युवकों पर कार्रवाई की. दोनों युवकों का पुलिस कोरोना टेस्ट करवाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए भी प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वो कोविड टेस्ट से बचें नहीं बल्कि लक्षण दिखने पर जांच कराएं.

इंदौर। देश भर में कोरोना संक्रमण का दूसरा वेव है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहरवासी कोरोना टेस्ट करवाने से बचते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के नेमी नगर में रहने वाले 2 व्यक्तियों को बुखार, सर्दी, खांसी और अन्य तरह की दिक्कतें होने के बाद डॉक्टरों ने चेक किया. कोरोना के लक्षण को देखते हुए दोनों ही युवकों को कोविड-19 की जांच करवाने के निर्देश चिकित्सकों ने दिए. लेकिन पीड़ित टेस्ट कराने की बजाए इससे बचते नजर आए. मामले की जानकारी डॉक्टर्स ने पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.

दरअसल, प्रदेश में पहली बार पुलिस ने कोविड-19 टेस्ट नहीं करवाने वाले युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है. FIR जमानती धारा के तहत दर्ज हुआ है. महामारी फैलाने के अंदेशे के चलते पुलिस ने धारा 188 के तहत दोनों युवकों पर कार्रवाई की. दोनों युवकों का पुलिस कोरोना टेस्ट करवाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए भी प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वो कोविड टेस्ट से बचें नहीं बल्कि लक्षण दिखने पर जांच कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.