इंदौर। देश भर में कोरोना संक्रमण का दूसरा वेव है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहरवासी कोरोना टेस्ट करवाने से बचते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के नेमी नगर में रहने वाले 2 व्यक्तियों को बुखार, सर्दी, खांसी और अन्य तरह की दिक्कतें होने के बाद डॉक्टरों ने चेक किया. कोरोना के लक्षण को देखते हुए दोनों ही युवकों को कोविड-19 की जांच करवाने के निर्देश चिकित्सकों ने दिए. लेकिन पीड़ित टेस्ट कराने की बजाए इससे बचते नजर आए. मामले की जानकारी डॉक्टर्स ने पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.
दरअसल, प्रदेश में पहली बार पुलिस ने कोविड-19 टेस्ट नहीं करवाने वाले युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है. FIR जमानती धारा के तहत दर्ज हुआ है. महामारी फैलाने के अंदेशे के चलते पुलिस ने धारा 188 के तहत दोनों युवकों पर कार्रवाई की. दोनों युवकों का पुलिस कोरोना टेस्ट करवाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए भी प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वो कोविड टेस्ट से बचें नहीं बल्कि लक्षण दिखने पर जांच कराएं.