इंदौर। झंडावंदन के दौरान विवादित नारेबाजी करने के कारण इंदौर में दो पक्षों जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बड़ा की दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. इस पथराव में 2 युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार की तैयारी कर ली है.
तेजाजी नगर इलाके में हुआ पथराव
आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के पत्थर मुंडला स्थित नगर निगम द्वारा बनाई गई कावेरी मल्टी में झंडावंदन का कार्यक्रम किया गया था. इस दौरान विवादित नारेबाजी के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर विवाद और पत्थरबाजी हुई. विवाद की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मौके पर तैनात किया गया पुलिस बल
इंदौर के रावजी बाजार इलाके में सड़क निर्माण में बाधक बन रहे लोगों के मकान तोड़कर उन्हे कावेरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था. इसी बिल्डिंग में झंडावदन के दौरान विवादित नारेबाजी के चलते विवाद हुआ. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि "रावजी बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद लोगों को यहां शिफ्ट किया गया है, यहां झंडावंदन के दौरान एक पक्ष के लोगों ने नारेबाजी की, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. घटना का वीडियो देखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी"