इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होल्कर कालीन विरासत की भव्य इमारत राजवाड़ा अगले 3 महीने में फिर नए सिरे से अपना आकार लेगा. दरअसल बीते 2 साल से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
बता दे कि, राजवाड़ा के जीर्णोद्धार में ज्यादा समय लगने पर लोग आपत्ति भी जता चुके हैं. हालांकि अब आम लोगों की आपत्ति के चलते यह मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा, तो जिला प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार में जुटी कंपनी को आगामी 3 महीने में राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का काम पूर्ण करने के आदेश दिए है.
गौरतलब है कि, राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का काम प्राचीन शैली और प्राचीन निर्माण सामग्री के उपयोग से हो रहा है. जिसके कारण जीर्णोद्धार कार्य में देरी हुई है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान भी काम पूरी तरह बंद था. हालांकि अब कोशिश की जा रही है कि, अगले 3 महीने में राजवाड़ा को पुराने स्वरूप में निखार कर फिर जनता को सौंप दिया जाए.